(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gondia News: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक चावल मिल मालिक को कम दाम पर खाद्यान्न देने का झांसा देकर एक करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, वीरेंद्रकुमार राधेश्याम लिलहारे (45) ने चावल का स्टॉक नहीं मिलने पर 23 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।
लिलहारे का परिचय आरोपी रामेश्वर धुर्वे और हेमलता बैस से कराया गया था, जो मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के निवासी हैं। दोनों ने खुद को चावल व्यापारी तथा फाइनेंसर (पैसे लगाने वाला) बताया और शिकायतकर्ता को कथित तौर पर आश्वासन दिया कि वह सस्ते दर पर चावल खरीद सकते हैं। इस तरह मिल मालिक को निवेश के लिए लुभाया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लिलहारे एक करोड़ रुपये मूल्य का चावल खरीदने के लिए सहमत हो गए। आरोपियों ने कथित तौर पर उनसे पैसे लिए और अगले दिन स्टॉक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें- किसानों को तुरंत प्रति हेक्टेयर पचास हजार रुपये सहायता दी जाए: विधायक विजय वडेट्टीवार
हालांकि, जब उन्हें चावल का स्टॉक नहीं मिला तो उन्होंने महसूस किया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा ने इस मामले में आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।