
पार्षद पद के लिए 48 नामांकन दाखिल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Local Body Elections Maharashtra: गोंदिया जिले में हो रहे दो नगर परिषद और दो नगर पंचायतों के चुनावों के लिए गुरुवार तक गोंदिया नगर परिषद के पार्षद पद के लिए 7 नामांकन दाखिल किए गए थे। गोंदिया जिले के गोंदिया और तिरोड़ा नगर परिषद, तथा सालेकसा और गोरेगांव नगर पंचायत के लिए 2 दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है।
हालांकि चार दिन बीत जाने के बाद भी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इसी कारण नामांकन प्रक्रिया धीमी रही है। चारों स्थानीय स्वशासन निकायों में से अकेले गोंदिया नगर परिषद के पार्षद पद हेतु अब तक कुल 45 नामांकन दाखिल हुए हैं। इनमें 12 नवंबर को 1, 13 नवंबर को 6 और शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए 1 तथा पार्षद पद के लिए 39 नामांकन शामिल हैं। इनमें किसी भी राजनीतिक दल का आधिकारिक नामांकन नहीं है।
इसके अलावा शुक्रवार को तिरोड़ा नगर परिषद के पार्षद पद के लिए 5 नामांकन, जबकि सालेकसा और गोरेगांव नगर पंचायतों के पार्षद पद के लिए 2-2 नामांकन दाखिल किए गए हैं। दोनों ही नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए अब तक कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। 15 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़े: नामांकन के आखिरी दिन उमड़ेगी भीड़, बगावत के डर से पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम रखे गुप्त






