आरोपी सारूख पठान के साथ पुलिस अधिकारी (फोटो नवभारत)
Gondia Crime News: गोंदिया जिलाधीश तथा जिला दंडाधिकारी प्रजित नायर ने एमपीडीए के तहत कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी गड्ढाटोली निवासी सारुख खान उर्फ शाहरुख फरीद खान पठान (32) को एक वर्ष के लिए बुलढाणा जेल में भेज दिया गया है।
शातिर अपराधी सारूख पठान रात में अपने हाथों में घातक हथियार लेकर घूमता था, रामनगर थाना क्षेत्र में गरीब मजदूरों, आम नागरिकों, व्यापारियों और कारोबारियों को हथियारों का भय दिखाकर, मारपीट करके और लूटपाट करके आतंकित कर रहा था।
इस क्षेत्र के नागरिक भयभीत थे और उनको अपना दैनिक कार्य करना भी डरावना हो गया था। उसके कृत्यों के कारण, मोहल्ले के नागरिकों को उससे खतरा था। सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में काम करने वालों के लिए अपना दैनिक कार्य करना भी मुश्किल हो गया था।
आरोपी के खिलाफ बार-बार मामले दर्ज होने और उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने के बावजूद, उसके आपराधिक व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। इसलिए जिलाधीश तथा जिला दंडाधिकारी के पास उसे एक वर्ष के लिए जेल भेजने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
जिलाधीश व जिला दंडाधिकारी प्रजित नायर ने गड्ढाटोली निवासी शातिर अपराधी सारुख खान उर्फ शाहरुख फरीद खान पठान (32) को एक वर्ष के लिए बुलढाणा जेल भेजने का आदेश दिया। जिसके तहत उसे एक वर्ष के लिए बुलढाणा जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- लातूर में कृषि अधिकारी समेत 7 पर गिरी गाज, सहकार मंत्री का औचक छापा, अफसर-कर्मचारी थे नदारद
यह कार्रवाई गोंदिया पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में रामनगर थाने के पुलिस निरीक्षण प्रवीण बोरकुटे, पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, हवलदार प्रकाश गायधने, संजय चव्हाण, सोमेंद्रसिंग तुरकर, दुर्गेश तिवारी, सिपाही छगन विठ्ठले आदि ने की।
शाहरुख फरीद खान पठान पर हत्या का प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर हमला, जबरन चोरी, डकैती, अवैध हथियार रखना ऐसे 7 गंभीर मामले रामनगर थाने में दर्ज हैं।