बैठक में मौजूद मंत्री गिरीश महाजन व अन्य अधिकारी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik Simhastha Kumbh: नासिक में होने वाला सिंहस्थ कुंभ मेला एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने वाले हैं। पर्वणी काल में अमृत स्नान के दृष्टिकोण से नए घाटों का निर्माण किया जा रहा है। इन घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाए और सभी विभाग समय पर अपने कार्य पूरे करें, ऐसे निर्देश जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन ने दिए।
नासिक जिला अधिकारी कार्यालय के सभागृह में सिंहस्थ कुंभ मेला संबंधी विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंत्री गिरीश महाजन ने की।
इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम, जिलाधिकारी जलज शर्मा, महानगरपालिका आयुक्त मनीषा खत्री, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमकार पवार, कुंभमेला विकास प्राधिकरण की आयुक्त करिश्मा नायर, सिंचाई विभाग, सार्वजनिक बांधकाम विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री महाजन ने कहा कि नए घाटों का निर्माण सौ वर्ष की दृष्टि से किया जाना चाहिए। यदि इन्हें पत्थरों से बनाया जाए तो यह लंबे समय तक उपयोगी रहेंगे। घाटों पर विद्युत रोशनी की व्यवस्था की जाए और अन्य शहरों में बने सुंदर घाटों का अवलोकन कर उनका आराखड़ा तैयार किया जाए। साथ ही विशेषज्ञों की राय भी ली जानी चाहिए।
मंत्री गिरीश महाजन यह भी स्पष्ट किया कि घाटों का निर्माण प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाए बिना किया जाना चाहिए। इसके लिए आवश्यक निधि के प्रस्ताव तुरंत प्रस्तुत किए जाएं। जिन विभागों को प्रशासकीय और तकनीकी मंजूरी देने का अधिकार है, उन्हें तुरंत मंजूरी देकर काम शुरू करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- मराठा आरक्षण पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, गैर-पीड़ित की याचिका खारिज, 22 सितंबर को अगली सुनवाई
आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक मनुष्यबल, आपदा वाहन और अन्य व्यवस्थाओं के प्रस्ताव मनपा और त्र्यंबक नगर परिषद को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अन्य विभागों से भी समय पर अतिरिक्त मांगों के प्रस्ताव देने को कहा गया।
तपोवन स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास नए घाट निर्माण की संभावना जताई गई है। यहां घाट बनने से श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा होगी। सिंहस्थ के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से आने वाले पुलिसकर्मी और परिवहन मंडल के कर्मचारियों के निवास की व्यवस्था भी समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए गए।
विभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को नासिक-त्र्यंबकेश्वर सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि सड़क पर बने डिवाइडर हर जगह समान दिखाई दें।