कमांडर सहित 3 माओवादियों का आत्मसमर्पण (सौजन्य-नवभारत)
Maoist Surrender Gondia: सालेकसा तहसील के दर्रेकसा एरिया कमेटी कमांडर व 2 एसीएम ऐसे कुल 3 माओवादियों ने अपने हथियारों के साथ 13 दिसंबर को गोंदिया जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मपसर्मण करने वाले माओवादियों के नाम बीजापुर जिले के मेंढ़री निवासी दर्रेकसा एरिया कमेटी कमांडर रोशन उर्फ मारा इरिया बेडजा (35), येरापल्ली, उसुर निवासी एसीएम सुभाष उर्फ पोज्जा बंडू रव्वा (26) व रेखापाल, ओरचा निवासी रतन उर्फ मनकु ओमा पोयम पोयाम (25) बताया गया है।
दर्रेकसा एरिया कमेटी कमांडर व दो एसीएम ऐसे कुल तीन माओवादियों ने अपने हथियारों के साथ गोंदिया जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। महाराष्ट्र सरकार ने संयुक्त रूप से उन पर कुल 20 लाख रु. का इनाम घोषित किया था। महाराष्ट्र सरकार द्वारा 2005 से घोषित आत्मसमर्पण योजना के कारण और हिंसक जीवन के कारण, कट्टर माओवादियों सहित कई वरिष्ठ माओवादियों ने आज तक पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
28 नवंबर 2025 के एमएमसी जोन के स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य विकास उर्फ अनिल उर्फ नवज्योत नागपुरे, उर्फ रमेश सायन्ना भास्कर लिंगय्या रामास्वामी सहित कुल 11 माओवादियों ने गोंदिया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके अनुसार, गोंदिया पुलिस बल द्वारा शेष माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने के प्रयास प्रारंभ किए गए।
यह भी पढ़ें – मनपा चुनाव में महायुति और रिपब्लिकन पार्टी एक साथ, रामदास आठवले का बड़ा ऐलान, ठाकरे बंधु बड़ी वजह
गोंदिया पुलिस ने माओवादियों से संपर्क किया और सरकार की मुख्यधारा में आने के लिए उनका मन बदल दिया। जिसके तहत 13 दिसंबर को एमएमसी जोन में दर्रेकसा एरिया कमेटी कमांडर रोशन सहित कुल 3 माओवादियों ने गोंदिया पुलिस बल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
महाराष्ट्र सरकार की आत्मसमर्पण योजना के तहत हथियार छोड़कर मुख्य धारा में आने वाले सभी नक्सलियों का ठिक से पुनर्वास किया जा रहा है और गोंदिया जिला पुलिस उन नक्सलियों से अपील कर रही है जो अभी भी नक्सल आंदोलन में सक्रिय हैं वे इस समय हथियार छोड़कर मुख्य धारा में आ जाएं।