नंबर प्लेट को छिपा कर चल रही पिकअप वाहन जब्त (फोटो नवभारत)
Gondia Cattle Smuggling News: गोंदिया जिले की गोरेगांव पुलिस विभाग को हाल ही में अवैध मवेशी तस्करी में सफलता हासिल हुई है। ग्राम खाड़ीपार में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई थी। जिसमें 3 पिकअप बोलेरो वाहनों को गोरेगांव पुलिस थाने में जमा किया गया था। जिसके बाद नंबर प्लेट छुपाने जैसे मामले का खुलासा हुआ है।
पुलिस थाने में जमा इन तीनों ही वाहनों में नंबर प्लेट दिखाई नहीं दे रही थी। सामने स्थित नंबर प्लेट को लेग गार्ड से पूरी तरह ढक दिया गया था ताकि संबंधित अधिकारी सामने से वाहनों को पहचान ना सकें। यहां मवेशी तस्करी में सरेआम यातायात परिवहन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है वहीं संबंधित विभाग का इस विषय पर ध्यान नहीं है।
जानकारी के अनुसार पूरे गोंदिया जिले में अवैध मवेशी तस्करी ने फिर से जोर पकड़ लिया है। गोरेगांव शहर के तिरोड़ा मार्ग से यह अवैध परिवहन हो रहा है। उल्लेखनीय यह है कि मवेशी तस्करी में अधिकतर पिकअप बोलेरो वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक पिकअप वाहन में 15 से अधिक मवेशियों को डाला जाता है। जिसमें मवेशियों की हालत खराब हो जाती है।
यहां मवेशी तस्करों द्वारा बड़े शातिर तरीके से परिवहन किया जाता है जिसमें मुख्य तौर पर वाहनों की नंबरप्लेट छुपाई जाती है। इसके लिए तरह-तरह के फंडे इस्तेमाल होते हैं। सामने की नंबर प्लेट को लेग गार्ड से छुपाया जाता है, वहीं पीछे की नंबर प्लेट को गोबर से मिटा दिया जाता है।
यह भी पढ़ें:- IMD Alert: मानसून की हो रही है वापसी, महाराष्ट्र के 17 जिलों में 18 तक भारी बारिश की चेतावनी
खाडीपार मवेशी तस्करी में यह विषय सामने आया है। लेकिन फिर भी संबंधित विभाग ने इस पर कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में वर्षों से यातायात नियमों का उल्लंघन हो किया जा रहा है। जिस पर आरटीओ विभाग का भी ध्यान नहीं है।
इस विषय पर गोरेगांव के थानेदार राजेश पिपरेवार ने कहा कि खाड़ीपार मवेशी तस्करी में वाहन चालक तथा वाहन मालिकों पर कार्रवाई की गई है। मवेशी तस्करी में वाहनों के नंबर प्लेट छुपाने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में इस विषय पर गोरेगांव पुलिस विशेष नजर रख रही है।