नागपुर पहुंची रूश सिंधु (सौजन्य-एक्स)
Miss India International Winner: नागपुर की बेटी रूश सिंधु नवंबर में जापान में आयोजित होने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेंगी। मिस इंडिया इंटरनेशनल 2025 का खिताब जीतने के बाद वे पहली बार नागपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
इस अवसर पर मिस यूनिवर्स इंडिया संस्था के प्रमुख निखिल आनंद मौजूद थे। बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने यह प्रतियोगिता जीती थी। रूश ने छोटी सी उम्र में बड़ी सफलता हासिल की है। वे राजनगर निवासी आर्किटेक्ट परशन सिंह की बेटी हैं। पढ़ाई के बाद उनका रुझान मॉडलिंग की ओर हुआ। इसके लिए वे दिल्ली गईं और आज एक सफल मॉडल के रूप में दुनियाभर में मशहूर हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे अच्छा पल है।
उन्होंने आत्मचिंतन और भावनात्मक उपचार एवं और यूनिवर्स विदिन पीस नामक पुस्तकें भी लिखी हैं। मनोविज्ञान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने गैर सरकारी संगठन ‘मोरलाइज मेंटल हेल्थ एसोसिएशन’ के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दिया।
VIDEO | Nagpur: Model Roosh Sindhu from Nagpur has brought pride to India on the international stage. In a recent pageant, she won the title of Miss International India 2025 and will now represent India at the Miss International 2025 competition, scheduled for 27th November in… pic.twitter.com/wPmud40red
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2025
यह भी पढ़ें – चांदी ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, इतिहास में पहली बार तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, दिवाली तक इतना होगा रेट
इसके लिए उन्हें मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण और मनोचिकित्सा में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त यूके प्रमाणपत्र प्राप्त है। उन्हें इस कार्य के लिए अपने व्यक्तिगत संघर्षों से प्रेरणा मिली। छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य में उनके योगदान के लिए उन्हें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ द्वारा सम्मानित किया गया।