सड़क पर लगाए थे बैरिगेड (फोटो नवभारत)
Gondia News In Hindi: गोंदिया जिले के देवरी तहसील के चिचगढ़-ककोड़ी मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। मार्ग पर छोटे पुलों का निर्माण कार्य शुरू है, ऐसे में छात्रों तथा छोटे वाहनों के आवागमन के लिए पुलिया के साइड से कच्ची सड़क बनाई गई है, जो भारी वाहनों के आवागमन के लिए नहीं है। लेकिन फिर भी बड़े वाहनों का आवागमन यहां से लगातार हो रहा है।
भारी वाहनों का आवागमन रोकने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 7 जुलाई को चिचगढ़ पुलिस विभाग को एक निवेदन दिया गया था। जिसमें कार्य पूरा होने तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की गई थी। लेकिन मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन नहीं थम रहा है। भारी वाहन कच्ची सड़क पर फंस रहे हैं, जिस कारण यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। वहीं पुलिस विभाग इस विषय पर ध्यान नहीं दे रहा है।
ककोडी-चिचगढ़ मार्ग क्र. 358 जो महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ बॉर्डर को जोड़ता है, बॉर्डर का टैक्स बचाने के लिए इस मार्ग से हमेशा ही भारी वाहनों का आवागमन अवैध रूप से होता आ रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीनों पूर्व सीमा पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेड बना हुआ था। लेकिन अब यह बैरिकेड निकाल दिया गया है। जिस कारण मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन और अधिक बढ़ गया है।
इस मार्ग पर सार्वजनिक बांधकाम विभाग के तहत ककोड़ी-चिल्हाटी के बीच दो जगह पर पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस मार्ग से लगातार भारी वाहनों का आवागमन निर्माण कार्य के लिए समस्या बना हुआ है।
इस समस्या पर PWD विभाग ने क्षेत्र के विधायक संजय पुराम को अवगत कराया गया है। जिसमें पुल निर्माण कार्य पूरा होने तक इस मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया था। जिसकी जानकारी 7 जुलाई 2025 को चिचगढ़ पुलिस को दी गई थी।
यह भी पढ़ें:- मुंबई के युवाओं को निशाना बनाने वाले नेटवर्क पर प्रहार, क्राइम ब्रांच ने जब्त की 32 लाख की ई-सिगरेट
इस बात को तीन महीने पूरे होते आ रहे हैं, लेकिन मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन बंद नहीं हो रहा है। मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन लगातार जारी है, जो यातायात में बाधा बन रहा है। पुल के बाजू से गई कच्ची सड़क ने अब दलदल का रूप ले लिया है। जिस कारण भारी वाहन यहां लगातार फंस रहे हैं। यातायात का घंटों ठप रहना अब आम बात हो गई है। लेकिन चिचगढ़ पुलिस विभाग भारी वाहनों के आवागमन पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।
थानेदार चिचगढ़ जनार्दन हेगडेकर ने कहा कि भारी वाहनों के आवागमन को लेकर चिचगढ़ पुलिस द्वारा अब तक 7 कार्रवाई की गई है। मार्ग पर PWD विभाग ने बड़े वाहनों के आवागमन रोकने के लिए बोर्ड लगाने चाहिए। बंदोबस्त के चलते मार्ग से बैरिकेड निकल गए हैं, जो जल्द ही लगाए जाएंगे।