गोंदिया नगर परिषद (सौजन्य-नवभारत)
Gondia News: गोंदिया नगर परिषद के होनेवाले आम चुनाव को लेकर भौगोलिक क्षेत्र सहित प्रारूप प्रभाग रचना को नगर परिषद कार्यालय व संकेत स्थल पर घोषित किया गया। वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर प्रभाग रचना की गई है। उक्त प्रभाग रचना के संबंध में कोई आपत्ति है, तो वें 31 अगस्त तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
इसी बीच 28 अगस्त तक 9 लोगों ने प्रभाग रचना पर आपत्ति जताई है। अभी भी दो दिन शेष है। जिससे आपत्तियां दर्ज करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 25 अगस्त को घोषित नगर परिषद की प्रभाग रचना के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के 22 प्रभागों से 44 सदस्यों को चुनकर लाना है। शहर के 1,32,813 जनसंख्या में से अनुसूचित जाति के 26,004 तथा अनुसूचित जनजाति की 4,346 जनसंख्या होने की जानकारी सामने आई है।
नगर परिषद में दो सदस्य वाले 22 प्रभाग की रचना की गई है। प्रभाग रचना करते समय 6,037 जनसंख्या के अनुसार प्रारूप प्रभाग रचना की गई है। इस बार एक प्रभाग व दो सदस्यों की बढ़ोतरी हुई है। नगर परिषद के नियोजित प्रभागों में न्यूनतम 5,433 से अधिकतम 6,641 जनसंख्या के आधार पर प्रभाग रचना किए जाने की जानकारी दी है। वर्ष 2017 में हुए नगर परिषद के आम चुनाव के प्रभाग रचना में बड़ा बदलाव होकर सभी प्रभागों के क्रमांक व भौगोलिक रचना में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें – गोंदिया में निजी बस की ट्रक से टक्कर, ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा, 6 यात्री घायल
31 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज कराने के बाद अंतिम निर्णय लेकर प्रभाग रचना व आरक्षण घोषित किया जाएगा। 28 अगस्त तक 9 लोगों ने प्रभाग रचना पर आपत्ति जताई है। जिसमें वार्ड क्र. 14 से 1, वार्ड क्र. 10 से 3, वार्ड क्र. 17 से 3, वार्ड क्र. 15 से 1 व वार्ड क्र. 6 से 1 अपत्ति दर्ज की गई है। अभी और दो दीन शेष है। जिससे आपत्तियां दर्ज कराने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका है।
गोंदिया नगर परिषद के आम चुनाव के प्रभाग रचना में बड़ा बदलाव होकर सभी प्रभागों के क्रमांक व भौगोलिक रचना में बदलाव किया गया है। जिस पर अब तक 9 लोगों ने आपत्तियां दर्ज की है। यह आपत्तियां जिलाधीश कार्यालय में भेजी जाएगी। जिस पर 1 से 8 सितंबर के बीच जिलाधीश सुनवाई करेंगे।