
देसाईगंज. तहसील के नैनपूर की अवैध शराब बिक्री से त्रस्त महिलाओं ने देसाईगंज पुलिस थाने में मिलकर अवैध शराब बिक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की शिकायत ज्ञापन से की थी. किंतू कोई भी कार्रवाई न होने से समस्त महिलाओं ने उचित न्याय मिलने के लिए भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास व महिला बचत गुट के महिलाओं के पहल से पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर 1 जून को अवैध शराबबिक्री व शराबबंदी के खिलाफ जाहीर सभा का आयोजन किया था.
कार्यक्रम में भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन राज्य समिति के विश्वस्त डा. शिवनाथ कुंभारे, जिलाध्यक्ष विजय खरवडे, मुक्तीपथ के संतोष सावलकर, देसाईगंज की पूर्व नगराध्यक्ष शालू दंडवते, अंधश्रध्दा निर्मुलन समिति के जिलाध्यक्ष प्रा. विलास निंबोरकर, प्रा. भास्कर नरुले, देसाईगंज पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक भोपले, रामटेके, तहसीलध्यक्ष संतोष दुपारे, तहसील सचिव धनपाल कार, फुलचंद वाघाले, शुभम खरवडे, राहूल ओंडरे, असंख्य ग्रामीण, महिला उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार धनपाल कार ने माना. विशेष रूप से नैनपूर के शराबबिक्री के खिलाफ समस्त महिला एकजुट होने से खुशी व्यक्त हो रही है.
क्षेत्र में शुरू अवैध शराबबिक्री के कारण महिलाएं असुरक्षितता महसूस कर रही है. साथ ही घर में शराबी व्यक्ती होने के कारण बच्चों के शिक्षा पर भी विपरीत परिणाम हो रहा है. शराब के चलते घरों में आए दिन विवाद होकर घर का माहौल भी खराब हो रहा है. इस ओर उपस्थित महिलाओं ने ध्यानाकर्षण कराया. सभा के दौरान शराब बिक्रेता को पकड़कर सभा में खड़ा किया जाने से महिलाओं ने समाधान व्यक्त किया.






