थाने पहुंचे छात्र (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: गड़चिरोली जिले के धानोरा तहसील संभाग में पिछले कुछ दिनों से धानोरा तहसील के छात्र बसों की अनियमित परिचलन के चलते पूरी तरह त्रस्त हो गये है। अनेक बार डिपो प्रबंधन का ध्यानाकर्षण कराने के बाद भी स्कूल के समय पर बसों का परिचलन नहीं होने के कारण तहसील के स्कूली छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले से त्रस्त हुए छात्रों ने धानोरा पुलिस थाने में पहुंचकर थानेदार का इस समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराया है। विशेषत: कुछ दिन पहले भी स्कूली छात्र धानोरा पुलिस थाने में पहुंचकर अनियमित बस सेवा की समस्या पुलिस के सामने रखी थी। धानोरा तहसील के मोहली स्थित मॉडल स्कूल में धानोरा समेत परिसर के गांवों के छात्र शिक्षा ले रहे है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के गांवों के छात्र भी शिक्षा लेने के लिए धानोरा तहसील मुख्यालय समेत अन्य बड़े गांवों के स्कूलों में जा रहे है।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से धानोरा तहसील में स्कूली छात्रों के लिए चलाने जाने वाली मानव विकास मिशन की बसें स्कूली समय पर नहीं पहुंचने के कारण छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। विशेषत: स्कूली छात्रों के लिए चलाई जाने वाली बसों की हालत विकट होने के कारण बसों में खराबी आने का सिलसिला जारी है। जिससे यह बस सेवा छात्रों के लिए सिरदर्द बनते नजर आ रही है। ऐसे में अब पिछले कुछ दिनों से बसे स्कूली समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किस बात का संदेह? चुनाव की अटकलों पर लगी मुहर, सही साबित हुई आशंका
इस संदर्भ में छात्रों के अभिभावकों ने अनेक बार डिपो प्रबंधक का ध्यानाकर्षण कराया गया। बावजूद इसके किसी भी तरह की उपाययोजना नहीं किए जाने के कारण स्कूली छात्र पूरी तरह त्रस्त हो गये है। ऐसे में बसों का परिचलन नियमित रूप से करने की मांग को लेकर स्कूली छात्र धानोरा पुलिस थाने में पहुंचकर थानेदार का समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराया। जहां थानेदार डिपो प्रबंधक से संपर्क कर स्कूली समय पर बसों का परिचलन करने की सूचना दी। इससे पहले भी छात्र पुलिस थाने में पहुंचकर बस स्कूली समय पर छोड़ने की मांग की थी।