बाढ़ में बचा वृद्ध (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: पिछले दो दिनों से संपूर्ण जिले में मूसलाधार बारिश शुरू है। ऐसे में कुरखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले कढोली गांव के नाले पर पानी बहने के बाद भी नाला पार करने का प्रयास करने वाला व्यक्ति बाढ़ में बह गया। लेकिन वह एक पेड़ से अटकने के कारण उसकी जान बच गयी। और करीब 2 घंटों तक वह पेड़ पर अटका रहा।
इस मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचकर पेड़ पर अटके व्यक्ति की जान बचाई है। यह घटना मंगलवार को घटी। जान बचाए गए व्यक्ति नाम सोनेरांगी निवासी हरिदास बावनथले (60) है। जानकारी के अनुसार, सोनेरांगी निवासी बावनथले किसी काम के सिलसिले में कढोली गांव में गया था। शाम के समय वह अपने गांव की ओर जाते समय वह कढोली समीपस्थ नाले पर बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गयी थी।
बावजूद इसके वृध्द ने नाला पार करने का प्रयास किया। लेकिन उसका यह प्रयास विफल होकर वह पानी के बहाव के साथ बह गया और कुछ दूर बहने के बाद वह एक पेड़ से अटक गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और रस्सी की सहायता से वृध्द को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें – Gadchiroli News: बारिश थमी, लेकिन बाढ़ से नहीं मिली राहत, 100 गांवों से टूटा संपर्क
आखिरकार करीब 2 घंटे तक प्रयास करने के बाद बाढ़ के पानी में फंसे वृध्द को सुरक्षित बाहर निकालने में ग्रामीणों को सफलता मिली। इस समय सोनेरांगी के सरपंच बाबूराव कूमरे, पुलिस पटेल रूपेश नारनवरे, मोहन मडावी, अक्षय रणदिवे, राकेश मांदाले, सोनू दखने समेत ग्रामीण उपस्थित थे।