कुरखेड़ा. कुरखेडा शहर संगठन के सदस्यों की बैठक स्थानीय गुरुदेव सेवा मंडल के कार्यालय में शुक्रवार को संपन्न हुई. यावेळी वार्ड-वार्ड के अवैध शराब बिक्री संदर्भ में पुलिस विभाग को ज्ञापन पेश करने का निर्णय लिया गया. तथा शहर की अवैध शराबबिक्री बंद न होने पर आंदोलन का पावित्रा हाथ में लेने का सर्वसम्मति से निश्चित किया गया.
इस समय सामाजिक कार्यकर्ते डा. सतीश गोगुलवार, शुभदा देशमुख, गुरूदेव सेवा मंडल अध्यक्ष सुधा नाकाडे, चरणदास कवाडकर, चैतराम दखणे, पुलिस पटेल नारायण टेंभुर्णे, रेखा रासेकर, आशा बानबले, सुशिला मरसकोल्हे, आनंदा धाडे, आशाराम जांभुलकर, मुक्तिपथ अभियान के उपसंचालक संतोष सावलकर तथा वार्ड संगठन की महिला उपस्थित थी.
इस अवसर पर संगठन का पुनर्गठन कर शहर की अवैध शराबबिक्री संदर्भ में चर्चा की गई. कौनसे वार्ड में शराब बिक्री शुरू है. अब तक शराबबिक्री के लिए कैसे पद्धती से वार्ड के संगठनों ने प्रयास किया है. इस संदर्भ में सविस्तर चर्चा की. उक्त अवैध शराबबिक्री तत्काल बंद हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार को ज्ञापन देने का निश्चित किया है.
ज्ञापन के बाद भी अवैध शराबबिक्री बंद न होने पर उसका लिखित जवाब मांगना व आंदोलनात्मक पवित्रा लेने का निर्णय बैठक में लिया गया. इस दौरान वार्ड में संगठना व शहर संगठना मजबूत कर हर माह को इस संदर्भ में जायजा लेने का निश्चित किया गया. तथा राज्य सरकार ने किराणा दुकान में वाईन बेचने संदर्भ में लिए निर्णय का जाहीर निषेध बैठक में किया गया. तथा उक्त निर्णय सरकार पिछे ले, ऐसी मांग की गई. बैठक का संचालन मुक्तिपथ तहसील उपसंगठक मयुर राऊत ने किया. तथा प्रेरक विनोद पांडे ने सभी का आभार माना.