गड़चिरोली जिप पर 50 फीसदी से अधिक जगहों पर महिला (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli District: स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं का चुनाव पिछले चार वर्षों से नहीं होने के कारण राजनीतिक खेमे में मायूसी छाई हुई थी। वहीं राजनीतिक दलों द्वारा स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव कराने की मांग निरंतर चुनाव आयोग और सरकार से की जा रही है। जिससे चुनाव आयोग ने स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं का चुनाव लेने का ऐलान कर आरक्षण का ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले जिला परिषद के अध्यक्ष पद का आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया। जिसमें गड़चिरोली जिला परिषद का अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित रखा गया है।
वहीं कुल 51 सदस्य संख्या वाले इस जिला परिषद का गुट निहाय आरक्षण का ड्रॉ सोमवार को जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन में जिलाधीश अविश्यांत पंडा की अध्यक्षता में निकाला गया। इसके अलावा पंचायत समिति सर्कल का भी आरक्षण ड्रॉ निकाला गया। जिसमें गड़चिरोली जिला परिषद के 51 सीटों में से करीब 26 सीटों पर महिलाओं को मौका मिला है। जिससे गड़चिरोली जिला परिषद सर्वाधिक महिला सदस्य संख्यावाली जिप बनी है। आरक्षण का ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया उपजिला चुनाव अधिकारी राहुल जाधव के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार हेमंत मोहरे, सहायक राजस्व अधिकारी प्रशांत चिटमलवार ने की।
कोरची-बिहीटेकला, अंगारा-येंगलखेडा, वैरागड-मानापुर, मुस्का-मुरूमगांव, येरकड-रांगी, गेदा-हालेवारा, पंदेवाही-बुर्गी, कोठी-येचली, खमनचेरू-नागेपल्ली, पेरमिली-राजाराम, जिमलगट्टा-पेठा, विठलरावपेठा माल-जाफ्राबाद चेक, नारायणपुर-जानमपल्ली, लक्ष्मीदेवपेठा-अंकिसा माल यह जिप गुट अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए आरक्षित है। बेडगांव-कोटगुल, पलसगड-पुराडा, तलेगांव-वडेगांव, कढोली- सावलखेड़ा, चातगांव-कारवाफा, पेंढरी-गट्टा, जारावंडी-कसनसूर, गट्टा-हेडरी, आरेवाडा-लाहेरी, महागांव-देवलमारी यह जिप गुट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
ये भी पढ़े: खस्ताहाल पगडंडी से ग्रामीण परेशान, ग्रामीण क्षेत्र की कई मुख्य सड़कें गड्ढों में तब्दील
वहीं गेवर्धा-गोठणगांव, विसोरा-सावंगी, वसा-पोर्ला, मुडझा-येवली, विक्रमपुर-फराडा, कालीनगर-विवेकांनदपुर, कोठारी-शांतिग्राम यह जिप गुट नामाप्र महिलाओं के लिये आरक्षित है। कोरेगांव-डोंगरगांव, पलसगांव-जोरीसाखरा, मौशीखांब-मुरमाडी, जेप्रा-विहिरगांव, भेंडाला-मुरखला, लखमापुर बोरी-गणपुर रै।
यह जिप गुट नामाप्र के लिये आरक्षित है। कुरूड-कोकडी, ठाणेगांव-इंजेवारी, हलदवाही-रेगडी, आष्टी-इल्लुर, वेलगुर-आलापल्ली, झिंगानुर-आसरअली यह जिप गुट सर्वसाधारण के लिए आरक्षित है। कोटगल-मुरखला, रेपनपल्ली-उमानुर यह जिप गुट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। कुनघाडा रै.-तलोधी मो., विसापुर रै.-कुरूड, घोट-सुभाषग्राम, दुर्गापुर-वायगांव, सुभाषनगर-गोमणी यह जिप गुट सर्वसाधारण महिलाओं के लिए आरक्षित है।