226 ग्राम पंचायतों में चलाया महाश्रमदान उपक्रम
Gadchiroli News: मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान के अंतर्गत जिला परिषद गड़चिरोली द्वारा जिले की 226 ग्राम पंचायतों में 20 नवंबर को महाश्रमदान उपक्रम चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य गांवों का सर्वांगीण विकास करना और इसके माध्यम से ‘विकसित महाराष्ट्र’ के ध्येय को प्राप्त करना है। पंचायत राज संस्थाओं को सशक्त बनाना, ग्रामीण विकास कार्यों में गति लाना, स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देना, सार्वजनिक स्थलों का सुधार करना तथा ग्रामीणों में सहभागिता की भावना विकसित करना महाश्रमदान का मुख्य लक्ष्य रहा।
उपक्रम के दौरान श्रमदान के माध्यम से ग्राम पंचायत कार्यालय
परिसर की स्वच्छता, ग्राम स्वच्छता, नालियों की सफाई, सार्वजनिक कुओं की स्वच्छता, पौधारोपण, सार्वजनिक स्थानों की मरम्मत, सड़कों का निर्माण, वनराई बांध निर्माण, स्कूलों की रंगरंगोटी, वाचनालय निर्माण, व्यायामशाला तैयार करना सहित विविध सामाजिक कार्य किए गए। मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान के तहत कई गांवों में ग्राम पंचायत के नेतृत्व में महाश्रमदान आयोजित किया गया, जिसमें नागरिकों, स्वयंसेवकों तथा अधिकारियों ने एकजुट होकर गांव की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किया।
महाश्रमदान उपक्रम के माध्यम से जिले में कुल 36 पगडंडी सड़कों की मरम्मत तथा 112 वनराई बांधों का निर्माण किया गया। इसके साथ पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान जैसे अन्य उपक्रम भी संपन्न हुए। यह अभियान 17 सितंबर से शुरू हुआ है और 31 दिसंबर तक संचालित होगा। इस उपक्रम के माध्यम से गांव के शाश्वत विकास पर बल दिया जा रहा है। ग्राम पंचायतें और ग्रामीण मिलकर सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
ये भी पढ़े:गड़चिरोली में सौर पंप योजना असफल! किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाड़े ने पंचायत समिति धानोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत येरकड, सालेभट्टी और मुरूमगांव का दौरा कर उपक्रम में सहभाग लिया।
उन्होंने स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय और वाचनालय का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसी दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गड़चिरोली पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत दिभना और बाम्हणी में महाश्रमदान कार्यक्रम में सहभाग किया।