राजे अंबरीशराव अत्राम, भाग्यश्री अत्राम और धर्मरावबाबा अत्राम (सोर्स-सोशल मीडिया)
गड़चिरोली: विधानसभा चुनाव का महासंग्राम शुरू हो चुका है। नामांकन भरने व छंटनी की प्रक्रिया पूर्ण हुई है। इस दौरान जिले के गड़चिरोली, आरमोरी व अहेरी विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी तथा महायुति समेत कुछ दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए है। इस बीच महाविकास आघाड़ी व महायुति के अधिकृत के साथ ही इच्छूक बागियों ने भी अपने नामांकन दाखिल किए है। सोमवार 4 नवंबर को नामांकन वापिस लेने का अंतिम दिन है। जिसके चलते जिले के तीनों विस क्षेत्र से कौन-कौन पीछे हटता है, इस ओर सबकी निगाहें गड़ी हुई हैं।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में महाविकास आघाड़ी व महायुति का टिकट पाने के लिए अनेक इच्छूकों की फौज लगी थी। लेकिन नामांकन भरने के अंतिम चरण में महायुति व महाविकास आघाड़ी के घटक दलों ने अपने अधिकृत उम्मीदवार घोषित करते हुए उन्हें टिकट दिया है। जिससे अनेक इच्छूकों में नाराजगी है। जिसके कारण इच्छूकों ने बगावत के तेवर दिखाते हुए नामांकन दाखिल किए है। बगावत करने वालों को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तीव्र रूप से चेताया भी है। 4 नवंबर को नामांकन पीछे लेने का अंतिम दिन है। जिसके कौन अपने पिछे हटता है, और कौन डटे रहता है, इस ओर राजनीतिक गलियारे की निगाहें टिकी हुई है।
आरमोरी विधानसभा क्षेत्र में महायुति की ओर से भाजपा के विधायक कृष्णा गजबे को टिकट दिया गया। लेकिन यहां महायुति के दलों से किसी ने बगावत नहीं की। लेकिन इस विस क्षेत्र में चुनाव के पूर्व से ही कांग्रेस के अनेक इच्छूक तैयारियों में लगे थे। लेकिन अंतिम समय में कांग्रेस ने रामदास मसराम को महाविकास आघाड़ी का प्रत्याशी घोषित किया। जिससे इच्छूकों की नाराजगी बगावत के तौर पर सामने आयी। यहां कांग्रेस के इच्छुक पूर्व विधायक आनंदराव गेडाम तथा डॉ. शिलु चिमुरकर ने नामांकन दाखिल किए है। सोमवार को कौन मैदान में रहता है, और कौन छोड़ता है। इस ओर सभी की नजर है।
गड़चिरोली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों से बगावत करते हुए प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए है। यहां महायुति की ओर से भाजपा ने डॉ. मिलिंद नरोटे को टिकट दिया है। जिससे भाजपा के वर्तमान विधायक डॉ. देवराव होली ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान डा. होली ने व्यापक शक्तिप्रदर्शन भी करते हुए महायुति के अन्य दलों के नेताओं को अपने साथ लिया है।
यह भी पढ़ें:- Exclusive Interview: इस बार नहीं चलेगा फेक नैरेटिव, हमारा एजेंडा सिर्फ डेवलपमेंट: डॉ. श्रीकांत शिंदे
ऐसे में सोमवार को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन डॉ. होली मैदान में टिक पाते है या नहीं यह देखना रोचक होगा। इसके साथ ही महाविकास आघाड़ी की ओर से कांग्रेस के पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोहर पोरेटी को टिकट दिया है। जिससे कांग्रेस की ओर से लंबी तैयारी करने वाली डॉ. सोनल कोवे तथा एड। विश्वजीत कोवासे इच्छुकों ने भी बगावत का रंग दिखाकर नामांकन दाखिल किया है। जिससे यहां भी कौन पीछे हटता है। यह देखना बाकी है।
विस चुनाव में पिता-पुत्री के आमने-सामने होने से अहेरी विस क्षेत्र पर समुचे राज्य की नजर है। महायुति की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार गुट से मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम को विस का टिकट दिया है। वहीं उधर महाविकास आघाड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी की ओर से उनकी पुत्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाग्यश्री आत्राम को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें:- अजित पवार ने खेला इमोशनल कार्ड, बोले- लोकसभा चुनाव में ‘साहेब’ को खुश किया, इस बार मुझे प्रसन्न करें
ऐसे में इस क्षेत्र में कांग्रेस के इच्छूक हनमंतू मडावी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी में विलिन होने वाले बीआरएस के नेते पूर्व विधायक दीपक आत्राम ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। उधर मंत्री आत्राम को टिकट देने के पूर्व ही किसी भी स्थिति में चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व विधायक राजे अम्बरीशराव आत्राम ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।