
मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य प्रलंबित (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Eklavya Model School Korchi: दुर्गम क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा तथा सर्वांगीण विकास के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल की शुरुआत की गई। कोरची में भी मॉडल स्कूल मंजूर हुआ और इसके लिए इमारत का निर्माण कार्य शुरू किया गया। स्कूल की स्थापना को 4 से 5 वर्ष का समय बीत चुका है, किंतु भवन का निर्माण पूरा न होने के कारण फिलहाल 300 विद्यार्थी सरकारी आश्रम स्कूल में अस्थायी व्यवस्था के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अपर्याप्त सुविधाओं के चलते विद्यार्थियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
एकलव्य मॉडल निवासी स्कूल केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। सीबीएसई के तर्ज पर शिक्षा प्रदान कर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना तथा उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करना इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य है।
कोरची में एकलव्य मॉडल निवासी स्कूल की स्थापना 2021 में की गई। वर्ष 2021-22 में सरकारी आश्रम स्कूल, कोरची के समीप स्थित भूखंड को इमारत के निर्माण के लिए चयनित किया गया। प्रधानमंत्री के हाथों ऑनलाइन प्रकल्प का उद्घाटन होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था, किंतु कुछ कारणवश निर्माण बीच में ही रुक गया। वर्तमान में स्कूल में कक्षा 10वीं तक के लगभग 300 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। स्वतंत्र भवन उपलब्ध न होने के कारण विद्यार्थियों की व्यवस्था सरकारी आश्रम स्कूल, कोरची में अस्थायी रूप से की गई है।
ये भी पढ़े: नागपुर से गोंदिया जा रही ड्रग्स खेप पकड़ी, एंटी नारकोटिक्स सेल ने जब्त की 4.67 लाख की ब्राउन शुगर
सरकारी आश्रम स्कूल और एकलव्य मॉडल स्कूल मिलाकर यहां कुल विद्यार्थियों की संख्या लगभग 800 है। एक ही परिसर में अत्यधिक संख्या में विद्यार्थी होने के कारण शिक्षक एवं विद्यार्थियों दोनों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन को इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान देना आवश्यक है ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो और उन्हें उत्कृष्ट शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त हों। अतः एकलव्य मॉडल निवासी स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य अविलंब शुरू किया जाना चाहिए।






