अधिकारियों का सौंपा ज्ञापन (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: गड़चिरोली जिले के कुरखेड़ा में ग्राम रोजगार सेवकों का पिछले 6 माह से मानधन प्रलंबित है। इससे ग्राम रोजगार सेवकों को व्यापक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्राम रोजगार सेवकों ने मंगलवार से कामबंद आंदोलन शुरू किया है।
इस दौरान कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवक को बीते मार्च 2025 से आज तक का मानधन प्रलंबित है। जिससे ग्राम रोजगार सेवक अल्प मानधन पर कार्य कर रहे है। मानधन नहीं मिलने से ग्राम रोजगार सेवक को जीवनयापन का प्रश्न निर्माण हुआ है। जिससे उन पर भुखमरी की नौबत आयी है।
जिससे ग्राम रोजगार सेवकों को वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम रोजगार सेवकों का प्रलंबित मानधन जब तक पूर्ण नहीं मिलता है, तब तक रोजगार गारंटी योजना के कोई कार्य ग्राम रोजगार सेवक नहीं करेंगे। इस संदर्भ में पंचायत समिति के संवर्ग विकास अधिकारी धीरज पाटिल, नायब तहसीलदार वैभव आंबेकर को ज्ञापन सौंपा गया है।
इस समय कुरखेड़ा तहसील के रोजगार सहायक संगठन के अध्यक्ष जालंदर बोदेले, तहसील उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मेश्राम, जिला सूचना सलाहकार मुंशीलाल लाडे, तहसील सचिव हरिराम मडावी, तहसील सल्लागार विनोद नागपुरकर, रोजगार सहायक हेमराज नाकाडे, निकेश मुरकुटे, वामन नैताम आदि उपस्थित थे।
महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवकों को विगत मार्च 2025 से अब तक मानधन नहीं मिला है। मानधन प्रलंबित होने से रोजगार सेवकों को अल्प मानधन पर कार्य करना पड़ रहा है। मानधन नहीं मिलने से ग्रामसेवकों सेवक के परिवार के जीवनयापन का प्रश्न निर्माण हुआ है। जिससे उन पर भुखमरी की नौबत आयी है। जिससे ग्राम रोजगार सेवकों केा वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में संवर्ग विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें – गड़चिरोली जिले के 43 साल…क्या अब भी विकास एक सपना है? जानें कितना बदला जंगलों का जिला
महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत ग्रामीणों को रोजगार दिया जाता है। इस कार्य में ग्राम रोजगार सेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। लेकिन विगत 6 माह से ग्राम रोजगार सेवकों का मानधन नहीं मिलने से ग्रामरोजगार सेवकों पर भुखमरी की नौबत आयी है। निरंतर मांग करने के बावजूद मानधन नहीं मिला है। जिससे ग्राम रोजगार सेवकों ने संगठन के माध्यम से कामबंद आंदोलन शुरू किया है। जिसके तहत ग्राम रोजगार सेवकों ने तहसीलदार, संवर्ग विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपे है।