गोदाम से निकला गंदा पानी (फोटो नवभारत)
Gadchiroli News In Hindi: गड़चिरोली जिले की भामरागड़ तहसील अंतर्गत आने वाले ताड़गांव स्थित साबरी महामंडल के धान खरीदी गोदाम में रखे गए धान सड़ने से परिसर में बदबू फैल रही है। जिसके कारण ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन इस मामले की ओर संबंधित विभाग की अनदेखी होने के कारण ग्रामीणों में तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है।
महामंडल द्वारा पिछले वर्ष खरीदे गए धान के बारिश में भीगकर सड़ जाने से निकला गंदा पानी गोदाम के पास बने गड्ढे में जमा हो गया है। इसके कारण इतना भयानक बदबू फैल रही है कि मरीज, दुकानदार, यात्री और आसपास रहने वाले लोगों का जीवन नारकीय बन गया है।
विशेषत: गोदाम के बगल में निजी अस्पताल और मेडिकल स्टोर होने से इलाज कराने आने वाले मरीजों को भी इस दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। बाबुलाई किसान उत्पादक कंपनी और कमला गैस एजेंसी की ओर जाने वाले नागरिकों को भी नाक दबाकर गुजरना पड़ता है। इस स्थिति से नाराज लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी तरह की उपाययोजना नहीं की जा रही है। जिसका खामियाजा ताड़गांव में महामारी का खतरा मंडरा रहा है। सड़े धान से मच्छरों की तेज पैदावार हो रही है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें:- IMD Alert: मानसून की हो रही है वापसी, महाराष्ट्र के 17 जिलों में 18 तक भारी बारिश की चेतावनी
पिछले काफी दिनों से सड़े हुए धान से बदबू फैलने के कारण ग्रामीणों का आवागमन करना मुश्किल हो गया है। वहीं बदबू के चलते विभिन्न बिमारियों का संक्रमण होने की गंभीर संभावना है। जिससे संबंधित विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल उपाययोजना करें, अन्यथा सड़क पर उतरकर चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी ताड़गांव के नागरिकों ने दी है।