अवैध रेत भंडार पर कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारी (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Sironcha Illegal Sand News: गड़चिरोली के सिरोंचा उपविभाग में अवैध गौण खनिज (रेत) के मामलों की जांच में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 15,665 ब्रास अवैध रेत भंडार तथा कई वाहन जब्त किए गए हैं।
सिरोंचा क्षेत्र में रेत की अवैध तस्करी की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसके बाद जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा ने सहायक जिलाधिकारी तथा अहेरी के उपविभागीय अधिकारी कुशल जैन को विशेष जांच के निर्देश दिए थे।
कुशल जैन के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को अंकिसा माल, चिंतरेवला तथा मद्दीकुंठा क्षेत्रों में छापेमारी की गई। अंकिसा माल में सर्वे नंबर 908 में 64 ब्रास तथा सर्वे नंबर 690 और 691 में 59 ब्रास रेत की कमी पाई गई, जिसकी जांच जारी है।
वहीं मद्दीकुंठा के सर्वे नंबर 533 में अनुमति प्राप्त स्थान पर रेत न होकर, पास के सर्वे नंबर 356 पर भारी मात्रा में रेत का भंडार मिला। मापन रिपोर्ट के अनुसार यहां 15,665 ब्रास रेत का भंडारण पाया गया, जिसके लिए किसी के पास वैध लाइसेंस नहीं था।
प्रशासन ने रेत भंडार को अवैध घोषित कर जब्त कर लिया। इसके साथ ही, 2 जेसीबी मशीन, 1 पोकलेन मशीन और 5 ट्रक भी जब्त किए गए हैं। सिरोंचा के तहसीलदार ने महाराष्ट्र भूमि राजस्व अधिनियम 1966 की धारा 48(7) तथा 48(8) के तहत आगे की कार्रवाई हेतु रिपोर्ट उपविभागीय अधिकारी अहेरी को सौंपी है।
यह भी पढ़ें:- दिवाली में घर जाना पड़ेगा महंगा! आसमान छूने लगा हवाई किराया, बस टिकट की कीमत भी बढ़ी
रिपोर्ट के अनुसार जब्त की गई 15,665 ब्रास अवैध रेत पर प्रति ब्रास 18,600 के हिसाब से कुल 29 करोड़ 36 लाख 56 हजार 800 रुपये का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है। यह राशि अंतिम सुनवाई और अपील के बाद तय की जाएगी। इस मामले में जांच जारी है, ऐसा सहायक जिलाधिकारी कुशल जैन ने बताया।
सिरोंचा तहसील में अवैध रेत तस्करी सामने आने के बाद खनन विभाग पर भी सवाल उठने लगे हैं। विभाग ने पहले रेत उत्खनन को नियमों के अनुरूप बताया था, लेकिन अब प्रशासन की कार्रवाई के बाद 29 करोड़ से अधिक का जुर्माना नोटिस रेत ठेकेदार को जारी किया गया है। इससे खनन विभाग मुश्किल में आ गया है। प्रशासन की सख्त कार्रवाई से सिरोंचा क्षेत्र में रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है।