अवैध शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Police raided liquor den: आज से नवरात्रि उत्सव को प्रारंभ हो गया है। ऐसे में जिले में शांतता व सुव्यवस्था कायम रखने के लिए गड़चिरोली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने शहर समेत तहसील के शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाइयां करना शुरू कर दिया है।
रविवार को गड़चिराेली पुलिस थाने की डीबी टीम और अन्य पुलिस कर्मचारियों ने थानेदार विनोद चव्हाण के मार्गदर्शन में शहर समेत तहसील के विभिन्न गांवों में करीब 20 जगहों पर छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपए की शराब जब्त की है।
डीबी पथक ने शहर के चंद्रपुर मुख्य मार्ग पर कार समेत लाखों रुपए की शराब जब्त कर इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई में 3 लाख रुपए कीमत की एमएच-49 बीआर-2052 क्रमांक की कार समेत 1 लाख 6 हजार 200 रुपए कीमत की शराब और 27 हजार रुपए कीमत के 2 मोबाइल ऐसे कुल 4 लाख 33 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया।
इस मामले में इंदिरा नगर निवासी ज्ञानेवर भाऊराव नैताम (32), लांझेडा निवासी सूरज कालिदास कावले (28) को हिरासत में लिया गया। संबंधित शराब तस्करों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के रामनगर निवासी सुनील गोवर्धनदास पंजवानी (47) को भी हिरासत में लिया गया है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधिक्षक एम। रमेश, अपर पुलिस अधिक्षक गोकुल राज जी उविभागीय पुलिस अधिकारी सुरज जगताप के मार्गदर्शन में थानेदार विनोद चव्हाण के नेतृत्व में डीबी पथक के स्वप्नील कुडावले, अतुल भैसारे, तुषार खोब्रागडे, राजु कलंबे, राजेंद पुरी, विलास नरमलवार, गोविंद केकान, विरागंना उईके, अर्पना कलिये आदि ने की है।
नवरात्र उत्सव के मद्देनजर शहर समेत तहसील के विभिन्न गांवों में शहर पुलिस द्वारा 20 जगहों पर छापामार कार्रवाइयां की गई। जिनमें राखी गुरवला निवासी अज्वला दरडे के पास 28 हजार 500 रुपए किमत की शराब, मुडसा निवासी परशुराम ताटपल्लीवार के पास से 3 हजार 850, राखी गुरवला निवासी हिराचंद वाकडे के पास से 19 हजार रुपए की शराब जब्त कीद्ध
इसके अलावा गोकुलनगर निवासी गुरूसिंग दुधानी के पास से 2 हजार 800, पंकज डोंगरे 1 हजार 400, शिवणी निवासी अंजना गोलापल्लीवार 1 हजार 200, येवली निवासी नेताजी बोदलकर 4 हजार 800, आकाश इंदुलवार 6 हजार 600, कोटगल हेटी निवासी कुमोद मादेश्वर 8 हजार 400, सुभाष वार्ड निवासी पुष्पा चरडे 2 हजार, मनोहर खरवडे 9 हजार 600, अयोध्यानगर निवासी सुनिल रामा साहु 53 हजार 600 का माल जब्त किया।
यह भी पढ़ें:- नासिक को फिलहाल नहीं मिलेगा पालकमंत्री! सिंहस्थ कुंभ के फैसले से CM फडणवीस ने दिए संकेत
वहीं हनुमान वार्ड निवासी फयाज शेख 1 हजार 600, कोटगल निवासी रवितेजा गोमागोन्नी 4 हजार 600, नेहरू वार्ड निवासी विद्या चौधरी 1 हजार 200, त्रिमुर्ती चौक निवासी मंदा वांडरे 1 हजार 200 और सुरज वाघरे के पास 1 हजार 200 रुपए ऐसा कुल 1 लाख 50 हजार 50 रुपए का माल जब्त किया गया।
गड़चिरोली के थानेदार विनोद चव्हाण ने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्र उत्सव में शराब बिक्री के चलते किसी भी तरह की अनुचित घटना न घटे, इसलिये शहर पुलिस द्वारा शहर समेत तहसील के शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई का मोर्चा खोला गया है।
रविवार को दिनभर विभिन्न 20 जगहों पर कार और शराब समेत लाखों रुपए की शराब जब्त की गई है। यह कार्रवाईयां वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई। उत्सव के दौरान निरंतर कार्रवाईयां जारी रहेगी।