गड़चिरोली. सरकारी सेवा में समाविष्ट करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान में कार्यरत ठेका स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों ने 25 अक्टूंबर से बेमियादी हड़ताल शुरू की है. जिसके मद्देनजर आंदोलन के 13 वें दिन आज ठेका स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारियों ने जिला परिषद के समक्ष प्रदर्शन करते हुए सरकार व प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया. इसके साथ ही विभिन्न तहसील मुख्यालय पर भी स्वास्थ्य कर्मीयों का आंदोलन शुरू है.
जिला मुख्यालय पर हुए आंदोलन में बडी संख्या में ठेका स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए है. ठेका स्वास्थ्य अधिकारियों के मांगो को लेकर मुंबई में हुए आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सावंत ने आंदोलनकारियों की भेट लेकर मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया. लेकिन जबतक लिखित आश्वासन नहीं मिलता तबतक आंदोलन जारी रखने की भूमिका आंदोलनकारियों ने ली है. जिसके मद्देनजर गड़चिरेाली जिले भर में ठेका स्वास्थ्य कर्मीयों की हडताल व आंदोलन शुरू है.
जिले के ग्रामीण व दुर्गम अंचल में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रो पर बडे पैमाने पर ठेका स्वास्थ्य अघिकारी व कर्मी कार्यरत है, यहां तक की ग्रामीण अस्पताल व अन्य अस्पतालों में भी ठेका स्वास्थ्य कर्मी है. ठेका स्वास्थ्य कर्मीयों के हड़ताल के चलते दुर्गम व ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवा पर विपरित असर हो रहा है. मरीजों को स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल रही है. जिससे सरकार यथाशिघ्र आंदोलन का हल निकालने की मांग अब नागरिकों द्वारा की जा रही है.
धानोरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत कार्यरत ठेका स्वास्थ्य कर्मीयों ने आंदोलन शुरू किया है. इस आंदोलन में धानोरा तहसील के भी 150 से अधिक ठेका स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी शामिल हुए है. जिससे विगत 13 दिनों से आंदोलन शुरू होने से ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवा पर विपरित असर हो रहा है. आज 6 नवंबर को ग्रामीण अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने दिवाली नहीं मनाने का ऐलान किया है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत कार्यरत ठेका कर्मचरियों ने सरकारी सेवा में समायोजन करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू है. इस आंदोलन में एटापल्ली तहसील के भी ठेका स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी शामिल हुए है. जबतक मांगे पूर्ण नहीं होती तबतक आंदोलन जारी रखने का निर्णय आंदोलनकारियों ने लिया है. इस दौरान एटापल्ली के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समक्ष ठेका स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मीयों ने आंदोलन शुरू किया गया. तहसील में कुल 81 ठेका स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत है. यह सभी कर्मी हडताल में शामिल हुई है. तहसील में पहले ही स्वास्थ्य कर्मीयों के पद रिक्त है. ऐसे में कार्यरत ठेका स्वास्थ्य कर्मीयों ने हडताल शुरू करने से तहसील की स्वास्थ्य सेवा अस्थीपंजर हुई है.
भामरागड जिले में सुविधा विरहित समझे जानेवाले भामरागड तहसील के ठेका स्वास्थ्य कर्मीयों ने भी आंदोलन शुरू किया है. आज आंदेालन के 13 वे दिन तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. जबतक मांग पूर्ण नहीं होती तबतक आंदोलन जारी रखने की भूमिका ठेका स्वास्थ्य कर्मीयों ने ली है. स्वास्थ्य कर्मीयों के हडताल के कारण तहसील की स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुई है. तहसील में व्यापक मात्रा में पद रिक्त होने के कारण ठेका स्वास्थ्य कर्मीयों पर ही स्वास्थ्य सेवा की मदार है. ऐसे में ठेका स्वास्थ्य कर्मीयों की हडताल से मरीजों को व्यापक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.