गड़चिरोली शहर में पार्किंग सुविधा का अभाव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli News: गड़चिरोली शहर की जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। इसकी तुलना में वाहनों की संख्या भी बढ़ गयी है। वहीं गड़चिरोली जिला मुख्यालय होने के कारण बाहर गांवों से आने वाले वाहनों की संख्या अधिक है। ऐसे में शहर में मुख्य इंदिरा गांधी चौक समेत अन्य जगह पर पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण वाहनधारकों के सामने अपनी वाहन रखने की समस्या निर्माण हो गयी है। शहर में पार्किंग के अभाव में वाहनधारक अपनी वाहन सड़क किनारे रख रहे है।
जिससे दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन वाहन रखने के लिए जगह ही उपलब्ध नहीं होने के मजबूरी में सड़क किनारे अपनी वाहन खड़ी कर रहे है। ऐसे में वाहन प्रभावित होने की बात यातायात कर्मी कार्रवाई करने से वाहनधारक पूरी तरह त्रस्त हो गये है। जिससे नगर परिषद प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर शहर में आवश्यक जगह पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग शहर के नागरिकों द्वारा की जा रही है।
गड़चिरोली शहर में मुख्य मार्गों के साथ ही अंतर्गत सड़कों पर भी अतिक्रमण का सिलसिला जारी है। शहर की मुख्य बाजार लाइन के रूप में त्रिमूर्ति चौक पहचाना जाता है। इस चौक से सराफा लाइन तक छोटे-मोटे व्यवसायियों की दुकान है। लेकिन इस मार्ग पर अतिक्रमण बढ़ने के कारण सड़कों पर वाहन रखना मुश्किल हो गया है। वहीं सड़क की चौड़ाई कम होने से नागरिकों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर अनेक बार दुर्घटनाएं भी घटी है। जिससे इस ओर नप प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़े: नशेड़ियों का अड्डा बन रहा गोरेगांव का जीव गांधी पार्क, मनपा नहीं दे रही ध्यान, लोगों हो रहे परेशान
गड़चिरोली शहर में एक भी जगह पर पार्किंग की सुविधा न होने से वाहनधारकों को मजबूरन अपने वाहन सड़क के दोनों ओर रखने पड़ रहे है। जिससे यातायात अवरुद्ध होकर अन्य वाहन धारकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ माह पूर्व नगर परिषद ने पुरानी नप की जगह पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध की है। बावजूद इसके शहर वाहनों की संख्या बढ़ने से पार्किंग की समस्या बढ़ी है। जिससे नगर परिषद प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर शहर के अन्य जगहों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराएं, ऐसी मांग शहर के नागरिकों द्वारा की जा रही है।