गोरेगांव का राजीव गांधी पार्क (फोटो नवभारत)
Mumbai Goregaon Rajiv Gandhi Park News: मुंबई के गोरेगांव (पश्चिम) एमजी रोड के पास मीठा नगर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर बनाया गया पार्क इन दिनों बदहाली का शिकार हो गया है। उचित रखरखाव के अभाव के चलते यह पार्क अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है।
राजीव गांधी पार्क कभी स्थानीय नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र था। इस पार्क में सुबह 6 से रात 9 बजे तक बुजुर्गों और बच्चों की जमघट लगी रहती थी, लेकिन बीते कुछ महीनों से इस पार्क में नशेड़ियों के डेरा डालने और उनके उपद्रव से माहौल खराब होने लगा है।
यहां आने वाले नशेड़ियों का ग्रुप स्थानीय नागरिकों के विरोध करने पर उनके साथ झगड़े पर उतारू हो जाता है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि मनपा अधिकारियों के उपेक्षा और लापरवाही के कारण इस पार्क की सुंदरता नष्ट हो रही है।
राजीव गांधी पार्क में शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की हालत खस्ता है। शौचालय बना हुआ है लेकिन साफ़ सफाई के अभाव में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। शौचालय की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी दूर सार्वजनिक शौचालय जाना पड़ता है।
पार्क में भरा बारिश का पानी
इस पार्क में आम नागरिकों के लिए पेयजल की कोई सुविधा नहीं है। पार्क में बरसाती पानी निकासी की सही सुविधा नहीं होने के कारण बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए झूले, सी-सॉ, स्लाइड खेलकूद के सामान पानी में डूबे रहते हैं जिससे खराब हो जाते हैं।
मीठा नगर के करीब 10 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में यह पार्क काफी महत्वपूर्ण रहा है लेकिन रात के समय स्थानीय नागरिक अब इस पार्क में जाने से कतराने लगे हैं। नागरिकों ने बताया कि पार्क के आसपास के सड़कों पर लगीं स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है, जिससे रात के समय लोगों को आवागमन करने में भय लगता है।
यह भी पढ़ें:- ‘महाराष्ट्र के आधे से ज्यादा मंत्री भ्रष्ट’, संजय राउत का बड़ा आरोप, बोले- गुजरात की तरह दें इस्तीफा
रात के समय जब पुलिस गश्त पर आती है तो नशेड़ी आसपास छुप जाते हैं लेकिन पुलिस के जाने बाद सक्रिय हो जाते हैं। मनपा अधिकारियों ने इस बाबत कहा कि वहां सिक्युरिटी रखी गई है लेकिन स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासी तुषार साटम ने कहा कि शाम होते ही नशा करने वाले लोग यहां बड़ी संख्या में जमा हो जाते हैं। इससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। महिलाओं और बच्चों का इस पार्क में जाना खतरनाक हो गया है।
धनश्री नाईक ने कहा इस पार्क का रखरखाव सही तरीके से नहीं हो रहा है। बरसात के बाद पानी नहीं मिलने से पेड़-पौधे सूख रहे हैं। इस पार्क को बेहतर बनाया जाना चाहिए।
हामिद शेख ने कहा कि पार्क में जगह जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है, नियमित कूड़ा उठान नहीं होता। झाड़ू लगाने के बाद कचरा उसी जगह पर छोड़ दिया जाता है जिससे बदबू आती है। बीएमसी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है।