गड़चिरोली कर वसूली (सौजन्य-नवभारत)
Armori Municipal Council Election: गड़चिरोली जिले में हाल ही में संपन्न हुए गड़चिरोली, आरमोरी तथा देसाईगंज नगर परिषदों के चुनावों के कारण नगर परिषद की गृहकर (हाउस टैक्स) बकाया वसूली को बड़ी गति मिली है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिल करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्राप्त करने के लिए गृहकर की बकाया राशि तत्काल जमा कराई गई, जिससे तीनों नगर परिषद के खजाने में करोड़ों रुपये जमा हुए हैं।
गड़चिरोली नगर परिषद को ही लगभग 170 उम्मीदवारों से करीब 40 लाख रुपये गृहकर के रूप में प्राप्त हुए हैं। सामान्यतः हर वर्ष मार्च महीने में गृहकर की बकाया वसूली के लिए नगर परिषद कर्मचारियों को नागरिकों के घर-घर जाना पड़ता है, लेकिन इस बार चुनाव के कारण उम्मीदवारों को अनापत्ति प्रमाणपत्र की आवश्यकता होने से उन्होंने स्वयं नगर परिषद कार्यालय में आकर बकाया राशि का भुगतान किया।
इससे नगर परिषद पर वसूली का भार कम हुआ, कर्मचारियों का समय बचा और कार्यालयीन कार्य भी सुचारू रूप से संपन्न हुआ। चुनाव लड़ने के लिए गृहकर बकाया न होना अनिवार्य होने के कारण कई वर्षों से लंबित राशि भी इस अवधि में वसूल हो सकी। इससे नगर परिषद की वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है और इस निधि का उपयोग विकास कार्यों में किए जाने की उम्मीद है। प्रशासन की दृष्टि से यह वसूली अत्यंत सकारात्मक मानी जा रही है। चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से कर वसूली का एक प्रभावी मार्ग सामने आया है।
आगामी समय में नागरिकों को नियमित रूप से कर भुगतान के लिए जागरूक करने पर जोर दिया जाएगा, ऐसा नगर परिषद प्रशासन की ओर से बताया गया है। कुल मिलाकर, चुनाव के अवसर पर गड़चिरोली, आरमोरी और देसाईगंज इन तीनों नगर परिषद के लिए गृहकर वसूली राहत देने वाली साबित हुई है और करोड़ों रुपये की प्राप्ति से शहरों के विकास को गति मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
नागरिकों को बिजली बिल की तरह अपने मोबाइल पर ही गृहकर का भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य के नगर रचना विभाग द्वारा ऑनलाइन गृहकर बकाया भुगतान की व्यवस्था शुरू की गई थी। इसके लिए नगर परिषद के बैंक विवरण प्रणाली में जोड़े गए थे, हालांकि ऑनलाइन माध्यम से खाते में राशि जमा करने के बाद भी नागरिकों को तत्काल रसीद प्राप्त नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें – आसमान से गिरे आग के गोले! जलते टुकड़े गिरते ही फैली तेज रोशनी, भंडारा में मची अफरा-तफरी
रसीद के लिए उन्हें बार-बार नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस परेशानी के कारण नागरिकों में नाराजगी बढ़ी है और परिणामस्वरूप उन्होंने ऑनलाइन गृहकर भुगतान सुविधा से धीरे-धीरे दूरी बनानी शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गड़चिरोली नगर परिषद के कर अधिकारी मोरेश्वर पेंदाम ने बताया कि चुनाव अवधि में गड़चिरोली नगर परिषद को लगभग 40 लाख रुपये गृहकर वसूली से प्राप्त हुए हैं। शहर में नागरिकों पर अभी भी करोड़ों रुपये की बकाया राशि है। बड़ी बकाया राशि वाले करदाताओं के लिए सरकार द्वारा ‘अभय योजना’ शुरू की गई है।
इस योजना का लाभ देने के लिए शहर के 5 बड़े गृहकर धारकों का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है। प्रस्ताव मंजूर होने पर संबंधित नागरिकों को लाखों रुपये की बचत होगी। इसलिए 31 मार्च तक बड़े बकायेदार नागरिकों से अपील है कि वे अभय योजना का लाभ उठाएं।”