गड़चिरोली में सड़क हादसे के बाद की तस्वीरें (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gadchiroli Nagpur Highway Accident News: महाराष्ट्र के गड़चिराेली जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक के टक्कर मारने से 4 नाबालिग लड़कों की मौत हो गई और दो अन्य लड़के घायल हो गए। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 5 बजे आरमोरी-गड़चिरोली राजमार्ग पर हुई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 12 से 16 वर्ष की आयु के 6 नाबालिग लड़के जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कटली गांव में सड़क किनारे बैठे थे तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इन लड़कों में से 4 की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस दुर्घटना पर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दुःख और क्षति की इस कठिन घड़ी में हम उनके साथ हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि दोनों घायलों का गड़चिरोली के जनरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों को नागपुर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। सीएम ने कहा कि मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
Extremely pained by the unfortunate, tragic accident on the Armori – Gadchiroli highway in Gadchiroli District where 4 youth lost their life.
I express my deepest condolences to the bereaved families. We stand with them in this tough moment of grief and loss. 2 youths have been… — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 7, 2025
यह भी पढ़ें:- Uttarkashi Cloudburst: महाराष्ट्र के 16 पर्यटक लापता, सुरक्षित बचे लोगों ने सुनाई आपबीती
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 6 बच्चे अपनी रोज़ाना की तरह सुबह की सैर पर निकले थे। वे गड़चिरोली-आरमोरी मार्ग पर कटली गांव से एक किलोमीटर दूर एक नाले के पास सड़क पर बैठे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने नाबालिगों को कुचल दिया। इस इससे 4 लड़कों की मौत हो गई। वहीं दो घायल है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए नागपुर लाया जा रहा है।
इस हादसे के बाद कटली गांव में मातम पसर गया है। गुस्साए ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की कोशिश कर रहे हैं। गड़चिरोली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में पंचनामा कर आगे की जांच शुरू कर दी है।