आंगनवाड़ी के अनाज की जांच करते अधिकारी (फोटो नवभारत)
Gadchiroli News In Hindi: छोटे बच्चों को प्राथमिक पूर्व शिक्षा देने के साथ ही कुपोषण का प्रमाण कम करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से पोषाहार दिया जाता है। इसके अलावा स्तनदा माता और गर्भवती माता समेत किशोरवयीन युवतियों को स्वास्थ्य संदर्भ में उचित मार्गदर्शन और टीकाकरण किया जाता है।
गड़चिरोली जिले की अहेरी तहसील के साकिनगट्टा गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका सप्ताह में केवल दो दिन उपस्थित रहने के कारण ग्रामीणों ने हाल ही में आंगनवाड़ी केंद्र को ताला जड़ा था। लेकिन दिनभर ताला जड़ने के बाद शाम के समय आंगनवाड़ी केंद्र को लगाया गया ताला खोला गया।
अब इसी आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार में इल्लियां लगने का मामला सामने आने से ग्रामीणों तीन दिन पहले पुन: आंगनवाड़ी केंद्र को ताला जड़ दिया था और आंगनवाड़ी सेविका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
इसी बीच शनिवार को अहेरी के बाल विकास प्रकल्प अधिकारी राहुल वरठे समेत अन्य अधिकारी साकिनगट्टा गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की उपस्थिति में पोषाहार के लिए आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंचाया गये अनाज की जांच की। जिसमें गेंहू और वटाना में इल्लियां लगने की बात स्पष्ट हुई।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश व्यक्त किया। बाल विकास प्रकल्प अधिकारी ने ग्रामीणों ने आक्रोश को शांत करते हुए इस मामले की रिपोर्ट पेश कर वरिष्ठ स्तर पर भिजवाने का आश्वासन दिया है।
इस समय आरेंदा ग्रापं के सरपंच वेंकटेश तलांडी, ग्रापं अधिकारी दिवाकर झाडे, सकीनगट्टा के गांव पाटिल रैनु गावडे, समाजसेवी वारलु तलांडी, बाबूराव तलांडी, राकेश तलांडी, बाजीराव आत्राम, राजू गावडे, साधू कुलमेथे, अनिल गावडे, चुक्कू आत्राम, केये कुलमेथे, विजा कुलमेथे, रती तलांडी, देसो आत्राम, विजे गावडे, पोवरी कुलमेथे, नुली तलांडी समेत ग्रामीण उपस्थित थे।
अहेरी तहसील के आरेंदा ग्रापं अंतर्गत आने वाले सकिनगट्टा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में पोषाहार के लिए पहुंचाया गये अनाज में इल्लियां लगने के मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा अहेरी विधासभा क्षेत्र के विधायक धर्मराव आत्राम से की थी।
यह भी पढ़ें:- ‘दिवाली पर हिंदुओं से ही खरीदें सामान’, NCP विधायक के बयान पर मचा बवाल, अजित पवार ने लगाई फटकार
विधायक आत्राम ने अहेरी के बाल विकास प्रकल्प अधिकारी को निर्देश देकर इस मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही। जिसके अनुसार शनिवार को बाल विकास प्रकल्प अधिकारी साकिनगट्टा गांव में पहुंचकर मामले की जांच की है।
अहेरी बाल विकास प्रकल अधिकारी राहुल वरठे ने कहा कि सकिनगट्टा आंनगवाड़ी केंद्र में पहुंचाए गए अनाज में इल्लियां निकलने के मामले में ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हुई। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मराव आत्राम ने भी जांच करने का आदेश दिया है।
वरठे ने बताया कि शनिवार को हमने संबंधित गांव के आंनगवाड़ी केंद्र में पहुंचकर मामले की जांच की। जिसमें अनाज में इल्लियां लगने की बात सामने आयी है। इस मामले में संबंधित आंगनवाड़ी सेविका के खिलाफ कार्रवाई करने का रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ स्तर पर भिजवाया जाएगा।