आरमोरी के उपजिला अस्पताल के ठेका कर्मचारियों का कामबंद आंदोलन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Armori: आरमोरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत ठेका कर्मचारियों ने 19 अगस्त से आरमोरी के उपजिला अस्पताल के समक्ष कामबंद आंदोलन शुरू किया है। इस आंदोलन स्थल पर राज्य के पूर्व मंत्री तथा विधायक डॉ. धर्मराव आत्राम ने भेंट देकर ठेका कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की। वहीं इस संदर्भ में सरकार की ओर प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इस समय पूर्व मंत्री डॉ. धर्मराव आत्राम के साथ राकां के जिलाध्यक्ष रविंद्र वासेकर, पूर्व विधायक डॉ. रामकृष्ण मडावी, राकां के प्रदेश उपाध्यक्ष नाना नाकाडे, प्रदेश सरचिटणीस मोहम्मद युनूस शेख, विस सहअध्यक्ष सुनील नंदनवार, शहर अध्यक्ष प्रदीप हजारे, आकाश मडावी, मोहित राऊत आदि उपस्थित थे।
इस दौरान बताया कि 14 मार्च 2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान कर्मचारियों को नियमित सेवा में समायोजन करने के लिए सरकारी निर्णय निर्गमित किया गया। इसे करीब 1 वर्ष से अधिक की अवधि बितने के बावजूद अमल नहीं होने तथा मानधन वृद्धि, बोनस, बीमा व तबादले की नीति मान्य नहीं होने से 19 अगस्त से ठेका स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों ने बेमियादी कामबंद आंदोलन शुरू किया है। उक्त कर्मचारी भरी बरसात में आरमोरी के उपजिला अस्पताल के समक्ष अपने न्याय के लिए आंदोलन कर रहे है।
ये भी पढ़े: पुणे हाइवे पर लुटेरी लड़कियों का आतंक…ट्रक चालकों को बनाती थीं शिकार, गिरोह का पर्दाफाश
ऐसे में आरमोरी तहसील के दौरे पर आए पूर्व मंत्री डॉ. धर्मराव आत्राम ने ठेका स्वास्थ्य कर्मियों के आंदोलन स्थल पर भेंट देकर मांगों के संदर्भ में सरकार की ओर प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस समय आंदोलन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने पूर्व मंत्री धर्मराव आत्राम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय अनिता थुल, पूजा व्यास, गौरी निनावे, श्वेता डांगे, प्रियंका कोठारे, सुनीता बागडे, रीता गणवीर, मनीषा राजूरकर, पुण्यशीला ढोरे, एम। एन। रंधये, करुणा गेडाम, राजेंद्र चौधरी आदि ठेका स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।