
लापता महिला जिला प्रमुख पिता के घर मिली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Political Tension Gadchiroli: गड़चिरोली नगर परिषद चुनाव में पार्टी द्वारा उम्मीदवारी न मिलने से आरमोरी की शिंदे सेना की महिला जिला प्रमुख अर्चना संतोष गोंदोले के मानसिक आघात में आने और दो दिनों से लापता होने की चर्चा राजनीतिक हलकों में फैल गई थी। इस बीच, महिला के पति संतोष गोंदोले ने पार्टी के जिलास्तरीय पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, पुलिस की खोजबीन के दौरान अर्चना अपने आरमोरी स्थित पिता के घर सुरक्षित मिली, जिससे लापता होने के “नाटक” से पर्दा उठ गया।
घटना के अगले ही दिन उम्मीदवारी प्राप्त महिला पदाधिकारी को कथित रूप से गाली-गलौज करने के आरोप में अर्चना गोंदोले और एक अन्य महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे जिले की राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है।
आरमोरी नगर परिषद के 10 प्रभागों में 20 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद पद की इच्छुक अर्चना गोंदोले को पार्टी ने टिकट नहीं दिया और किसी अन्य पदाधिकारी को A-B फॉर्म दिया। नाराज़ अर्चना नगर परिषद परिसर से निकल गईं और घर नहीं पहुंचीं।
18 नवंबर की सुबह उनके पति संतोष गोंदोले ने पार्टी के व्हाट्सऐप ग्रुप में संदेश डालकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों पर पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और लापता होने का कारण बनने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पत्नी को किसी भी प्रकार की हानि हुई तो जिम्मेदार वही पदाधिकारी होंगे। पुलिस ने तत्काल खोज शुरू की और अर्चना अपने पिता के घर सुरक्षित पाई गईं।
शिंदे सेना के जिला प्रमुख संदीप ठाकुर ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि “उम्मीदवारी किसे देनी है, यह पार्टी का आंतरिक निर्णय है। विरोधियों के इशारे पर राजनीतिक स्टंटबाजी और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इनमें कोई तथ्य नहीं है।”
ये भी पढ़े: नेताओं और पार्टियों के सामने चुनाव की चुनौती, टिकट कटने से बढ़ा असंतोष, मतदान पर प्रभाव की आशंका
लापता होने के विवाद के ठीक अगले दिन, अर्चना गोंदोले ने कथित रूप से नया विवाद खड़ा कर दिया। सूत्रों के अनुसार, पार्टी द्वारा नामित महिला उम्मीदवार के घर के पास अर्चना गोंदोले और उनकी सहयोगी छाया मानकर ने “अश्लील शब्दों में गाली-गलौज” की। शिकायत दर्ज होने पर आरमोरी पुलिस ने अर्चना गोंदोले और छाया मानकर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।






