आंबेडकरी दल मिलकर लड़ेंगे नप चुनाव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli News: गड़चिरोली नगर परिषद के आगामी चुनाव एकजुट होकर लड़ने का निर्णय शहर के सभी आंबेडकरी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने लिया है। 25 अक्टूबर को स्थानीय केमिस्ट भवन में उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित भव्य सहविचार सभा में यह निर्णय गगनभेदी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लिया गया। इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ गड़चिरोली के आंबेडकरी राजनीतिक क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई।
सभा में शहर के प्रमुख राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठन, कर्मचारी व कामगार संगठनाएं तथा विभिन्न समाज मंडलों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस सभा का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी रोहिदास राऊत द्वारा किया गया था, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कैलाश नागराले ने की। सभा में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष भास्कर मेश्राम, वंचित बहुजन आघाड़ी के जिलाध्यक्ष प्रा. प्रशांत देव्हारे, अखिल भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के जिलाध्यक्ष हंसराज उंदीरवाडे, आजाद समाज पार्टी के नेता धर्मानंद मेश्राम, बीआरएसपी के जिलाध्यक्ष मिलिंद बांबोडे, बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रमोद राऊत आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
इसके साथ ही भारतीय बौद्ध महासभा के प्रा। गौतम डांगे, बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रतीक डांगे, संविधान फाउंडेशन के गौतम मेश्राम, स्वतंत्र मजदूर यूनियन के देवानंद फुलझेले, बोधि वृक्ष समिति के तुलसीदास सहारे, वरिष्ठ नागरिक संघ के भीमराव शेंडे, प्रबुद्ध विचार मंच के बंडू खोब्रागडे, बुद्धा फाउंडेशन के रामनाथ खोब्रागडे आदि गणमान्य उपस्थित थे। सभा की प्रस्तावना में रोहिदास राऊत ने नगर परिषद चुनाव सभी आंबेडकरी दलों को एकजुट होकर लड़ने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी दलों व संगठनों के प्रतिनिधियों ने विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से अनुमोदन दिया।
यह प्रस्ताव तालियों और घोषणाओं के बीच सर्वसम्मति से पारित हुआ। चुनाव संचालन के लिए 35 सदस्यीय समिति गठित की गई। इस समिति की जिम्मेदारी आगे की कार्यक्रम व्यवस्था संभालने की होगी। रोहिदास राऊत तथा डॉ. कैलास नागराले को समिति के प्रमुख निमंत्रक के रूप में घोषित किया गया।
ये भी पढ़े: भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने के प्रयास, 2 जिला परिषदों और 4 पंचायत समितियों में चुनाव की तैयारियां
सभा में ऑटो रिक्शा यूनियन के मोहनलाल मोटघरे, ई-रिक्शा यूनियन के विजय दुर्गे, सोनापूर विहार समिति के प्रशांत बाबू खोब्रागडे, सम्यक बुद्ध विहार के प्रदीप भैसारे, रामनगर के सिद्धार्थ गोवर्धन, फुले वार्ड के प्रशांत खोब्रागडे, नवेगांव विहार के महादेव निमगडे, संविधान चौक के सुखदेव वासनिक, आंबेडकर चौक के उत्तम मोटघरे, राहुल वनकर, वरिष्ठ महिला कार्यकर्त्री सुरेखाताई बारसागडे, डॉ.अंकिता धाकडे, विसापुर वार्ड के संजय मेश्राम, वैशाली वनकर समेत विभिन्न वार्डों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।