कांग्रेस नेता से चर्चा करते अधिकारी (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Congress Leader Agitation News: गड़चिरोली जिले के अहेरी तहसील आल्लापल्ली ग्राम पंचायत में अनियमित कार्य होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता व पूर्व सरपंच अज्जू पठान के नेतृत्व में 11 सितंबर से ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन शुरू किया था।
इस बीच अनशन के 8वें दिन गुरुवार को प्रशासन के अधिकारियों ने अनशन मंडप में पहुंचकर आंदोलनकर्ता पठान की मांग हल करने का लिखित आश्वासन दिया है। साथ ही तेंदूपत्ता संकलन के 12 लाख रुपये ग्राम पंचायत द्वारा एक माह के भीतर देने का आश्वासन देने के बाद पठान ने अपना अनशन सप्ताह किया है।
तेंदूपत्ता संकलन को 5 माह का समय बीतने के बावजूद मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों को संकटों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे मजदूरों को बकाया मजदूरी दें, आलापल्ली में पानी की टंकी का निर्माण किया है।
यह भी पढ़ें:- बोनस नहीं मिलने से किसानों पर आर्थिक संकट, खरीफ के साथ रबी के पैसों का इंतजार
गांव के नल योजना की जांच करें, पेसा अंतर्गत बीते 3 वर्ष के निधि की जानकारी घोषित करें आदि मांगें की गई है। इस संदर्भ में इससे पूर्व इस संदर्भ में 19 अगस्त को हुए आमसभा में प्रश्न उपस्थित किया था। जिससे आलापल्ली ग्रापं प्रशासन द्वारा प्रतिसाद नहीं दिया गया।
आलापल्ली ग्राम पंचायत अंतर्गत वर्ष 2024-25 वर्ष में तेंदूपत्ता संकलन की मजदूरी अब तक नहीं दी गई है। वहीं करोड़ों रुपये खर्च कर तैयार की गई आलापल्ली गांव की नल योजना बंद हुई है। इस संदर्भ में जांच कर खुलासा करने की मांग को लेकर पठान ने अनशन शुरू किया था।
इसी बीच गुरुवार को अहेरी के संवर्ग विकास अधिकारी समेत ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के उपकार्यकारी अधिकारी स्नेहा रॉय ने अनशन मंडप को भेंट देकर आंदोलनकर्ता की मांगे मंजूर की है। शेष रकम 1 माह के भीतर देने का आश्वासन ग्राम पंचायत के अधिकारी चालीगंजीवार ने दिया। इस समय पूर्व जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार, कांग्रेस नेता हणमंतू मडावी, मुस्ताक हकीम आदि उपस्थित थे।