गड़चिरोली न्यूज
Gadchiroli News: गड़चिरोली शहर के चामोर्शी मार्ग पर स्थित धन्वंतरी अस्पताल के संचालक डॉ. अनंतकुमार कुंभारे के मेडिकल स्टोर्स से दवा बिक्री व्यवहार में करीब 15 लाख रूपयों का भ्रष्टाचार होने का मामला सामने आया है। यह मामला उजागर होने के बाद मेडिकल में काम करने वाले दो लोगों समेत अन्य एक व्यक्ति के खिलाफ गडचिरोली पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
मामला दर्ज हुए लोगों में शहर के चामोर्शी मार्ग पर स्थित माता मंदिर समीपस्थ निवासी हर्षल ऊर्फ उमेश मडावी, तहसील के साखरा गांव निवासी कोमल उंदिरवाडे और आंबेशिवणी निवासी बालकृष्ण राऊत का समावेश है। बताया जा रहा है कि, डॉ. कुंभारे यह वर्ष 2006 से धन्वंतरी अस्पताल और और उसके नाम पर मेडिकल चला रहे है।
उनके माता के नाम पर अस्पताल में मेडिकल शुरू होकर हर्षल मडावी (फार्मासिस्ट) और सहयोगी के रूप में काम करने वाली कोमल उंदिरवाडे यह दोनों वर्ष 2015 से काम कर रहे थे। ऐसे में कुछ दिन पहले दवाइयों के बिल में खामियां दिखाई देने के बाद डाक्टर को संदेह आते ही उन्होंने ने जांच की और इसमें 1240 रूपये कम दिखाई दिये। जिसके बाद उन्होंने मडावी को काम से निकाल दिया।
यह भी पढ़ें – Gold-Silver: सोने में 6,700 और चांदी में 10,700 की भारी गिरावट! निवेशकों के लिए क्या है अगला कदम?
बाजवूद इसके कोमल उंदिरवाडे और मडावी मिलीभगत कर दवा वापिस करने के बहाने और फर्जी बिल द्वारा रकम कायम करने का सिलसिला जारी रखा। ऐसा करते हुए उन्होंने करीब 15 लाख रूपये की धांधली की। यह मामला उजागर होने के बाद डॉ. कुंभारे ने इस मामले में गड़चिरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।