ट्रैफिक पुलिस (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: आज से दो दिवसीय पोला उत्सव शुरू हो रहा है। ऐसे में अनेक वाहनधारक शराब का सेवन कर और यातायात नियमों का उल्लघंन कर वाहन चलाने की गंभीर संभावना रहती है। जिसके मद्देनजर शहर यातायात विभाग एक्शन मोड पर आकर पिछले तीन दिनों से वाहनों की जांच करना शुरू कर दिया है।
यातायात विभाग द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग पर चेक नाके तैयार कर चौपहिया और दोपहिया समेत अन्य वाहनों की जांच की जा रही है। पिछले तीन दिनों की अवधि में यातायात विभाग के कर्मचारियों ने करीब 1200 चौपहिया, दोपहिया वाहनों की जांच कर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनधारकों पर करीब 2 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया है। यातायात विभाग एक्शन मोड पर आने के कारण यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनधारकों में खलबली मच गयी है।
पोला उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसलिए पिछले तीन दिनों से यातायात विभाग द्वारा निरंतर वाहनों की जांच की जा रही है। इसके लिए सेमाना देवस्थान परिसर, कनेरी फाटा, जिला न्यायालय चौक, आईटीआई चौक, मुख्य इंदिरा गांधी चौक, धानोरा मार्ग और आरमोरी मार्ग पर यातायात कर्मी तैनात किये गये है। संबंधित कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनधारकों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जा रहा है। पिछले तीन दिनों की अवधि में करीब 272 मामले दर्ज किये गये है। जिनमें ड्रंग एंड ड्राइव के 17 मामले है।
पोला उत्सव समेत आगामी दिनों में आने वाले गौरी, गणेश और अन्य धार्मिक उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, उत्सव अवधि में कोई भी व्यक्ति हादसे का शिकार न बने, इसलिए यातायात विभाग द्वारा वाहनों की जांच करने की मुहिम शुरू की गई है। हालांकि विभाग द्वारा वाहनों की नियमित जांच की जा रही है। लेकिन उत्सव अवधि में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जांच नाके तैयार कर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ऐसी जानकारी शहर यातायात विभाग से मिली है।
यह भी पढ़ें – भटक्या जमातियों के आरक्षण को लेकर उठी ये मांग, ढिवर-भोई व तत्सम जमाती संगठन ने CM को सौंपा ज्ञापन
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक गोकुल राज जी., उपविभागीय पुलिस अधिकारी सूरज जगताप और थानेदार विनोद चव्हाण के मार्गदर्शन में यातायात विभाग के प्रभारी अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक शरद मेश्राम के नेतृत्व में अजय शेंडे, जितेंद्र मारगाये, विजय वलादी, भगवान झोडे, रवि लांजेवार, विजय करमे, कपिल चौधरी, नुतेश चांदेकर, सोनिया दुर्गे, शिल्पा म्हशाखेत्री, अमोल कोराम आदि ने की।