
पहले मस्जिद में ब्लास्ट फिर मंदिर में इस्लामिक झंडा, नागपुर के बाद एक और जिले को सुलगाने की साजिश!
Beed News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड से एक बड़ी खबर सामने आई है। कट्टरपंथियों ने बीड के हिंदू मंदिर में इस्लामिक झंडा लगा दिया। इससे इलाके में तनाव फैल गया है। फिलहाल पुलिस ने मंदिर से झंडे को उतरवा दिया है। हालांकि किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बता दें कि ईद से एक दिन पहले ही बीड में ही मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था। महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले में हुए मस्जिद ब्लास्ट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस केस की जांच अब महाराष्ट्र ATS कर रही है। फिलहाल ब्लास्ट के लिए जिलेटिन कहां से लाई गई तथा इसके पीछे कौन लोग हैं? एटीएस इस बात की की जांच में जुट गई है।
जिन आरोपियों की गिरफ्तार की गई है, उनकी पहचान विजय राम गव्हाणे (22) तथा श्रीराम अशोक सागडे (24) के रूप में हुई है। बीड पुलिस ने विस्फोट के महज 3 घंटे के भीतर इन आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से जिलेटिन इस्तेमाल करने के किसी भी प्रकार के कोई लाइसेंस नहीं हैं।
इसी बीच महाराष्ट्र के बीड जिले में ही एक गांव में मंदिर पर हरे रंग का झंडा लगाए जाने से इलाके में कुछ वक्त के लिए तनाव पैदा हो गया। बाद में पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग समुदायों के स्थानीय निवासियों से बात की तथा स्थिति को नियंत्रण में किया।
जानकारी के मुताबिक बीड के पाचेगांव गांव में एक उत्सव मनाया गया तथा रविवार को गुड़ी पड़वा के अवसर पर कनीफनाथ मंदिर से वार्षिक यात्रा निकाली गई। सोमवार को ईद के मौके पर कुछ लोगों ने मंदिर पर भगवा झंडे के साथ हरा झंडा भी लगा दिया था। जिसको लेकर विवाद हो गया और इलाके में तनाव फैल गया।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जियोराई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इससे कुछ समय के लिए गांव में तनाव पैदा हो गया था। बाद में पुलिस ने गांव के दो अलग-अलग समुदायों के सदस्यों से बात की तथा धार्मिक ढांचे से दोनों झंडे हटा दिए गए। अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इलाके में अभी शांति है।






