
(सौजन्य-सोशल मीडिया)
Washim Eklavya Model Residential School News: वाशिम, शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए इंग्लिश मीडियम एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 1 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी प्रकल्प अधिकारी, एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प, अकोला ने दी है ।
इस परीक्षा के लिए वाशिम, अकोला और बुलढाना जिले के शासकीय व अनुदानित आश्रम शालाओं, जिला परिषद, नगर पालिका व महानगर पालिका की प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं तथा शासनमान्य अनुदानित प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में कक्षा 5वीं, 6 वीं, 7वीं और 8वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें: अकोला मनपा चुनाव: 15 जनवरी को मतदान, 3,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
संबंधित विद्यालयों के मुख्याध्यापक पात्र विद्यार्थियों से आवेदन पत्र भरवाकर प्रकल्प अधिकारी, एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प, अकोला के कार्यालय में जमा करेंगे। आवेदन पत्र निधर्धारित प्रारूप में आदिवासी शासकीय या अनुदानित आश्रमशालाओं तथा प्रकल्प कार्यालय, अकोला में निशुल्क उपलब्ध होंगे। यह जानकारी प्रकल्प अधिकारी मोहन कुमार व्यवहारे, अकोला ने दी है।






