ड्रग बेचने के आरोप में पान विक्रेता गिरफ्तार (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Mumbai Police: मुंबई पुलिस समाज को पूरी तरह से नशे से मुक्त करने के काम में लगी हुई है। पुलिस की विक्रोली यूनिट ने इस बार एक पान दुकान के व्यापारी को धर दबोचा है। यह पान दुकानदार पान बेचने की आड़ में ड्रग्स बेचने का काम किया करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 1.84 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद की है।
पुलिस की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। आरोपी की पहचान मनवर जमीरुल्ला अंसारी (48) के रूप में हुई है, जो मुंबई के विक्रोली इलाके स्थित टैगोर नगर में पान दुकान चलाता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी दुकान से मादक पदार्थ एमडी (मेथाम्फेटामाइन) बेच रहा है। जिसके बाद पुलिस ने ड्रग्स बेचते हुए आरोपी दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ने का निर्णय लिया और इसमें सफल भी हुए।
पुलिस ने आरोपी से तलाशी के दौरान कुल 92 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। इस ड्रग्स की बाजार में कीमत लगभग 1.84 लाख रुपए बताई जा रही है। विक्रोली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में लग गई है।
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपी को यह नशे का सामान कहां से मिल रहा था और वह कितने लंबे समय से इस अवैध धंधे में करने में लगा हुआ था। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसका किसी बड़े गिरोह से संपर्क था या वह अकेले ही यह धंधा चला रहा था?
इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से अपनी पान दुकान की आड़ में यह गैरकानूनी काम कर रहा था, लेकिन अब उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया है।
जांच में यह भी सामने आ सकता है कि वह किन-किन लोगों को यह ड्रग्स बेचता था। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हलचल मच गई है। अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में शख्स ने धारदार हथियार से काटकर की पत्नी और दो बच्चों की हत्या, थाने में किया आत्मसमर्पण
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई के कॉटन ग्रीन स्टेशन के पास से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। ये सभी लोग शूटर बताए जा रहे हैं। पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि ये सभी लोग हरियाणा से मुंबई आए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से 50 जिंदा कारतूस और 4 पिस्तौल बरामद की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)