युवक की पिटाई (सौजन्यः सोशल मीडिया)
धाराशिव: एक युवक जिसकी हाल ही में सगाई हुई थी, वह अपनी मंगेतर से शादी के सपने संजो रहा था। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी दुल्हन बनने जा रही लड़की, उसी के सबसे करीबी मित्र से प्यार कर बैठी है। मामला यहीं नहीं रुका तो दोनों ने चुपचाप शादी भी कर ली। इस धोखे से टूटे युवक ने जब व्हाट्सऐप पर दर्द भरे स्टेटस लगाए, तो वही “दोस्त” बौखला गया और अपहरण कर उसे बेरहमी से पीट डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धाराशिव ज़िले के एक गांव में तीन माह पूर्व योगेश नामक युवक की सगाई गांव की ही एक युवती से हुई थी। लेकिन कुछ ही समय में उस युवती का योगेश के करीबी मित्र से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। दोनों के बीच इतना गहरा रिश्ता बन गया कि युवती ने सगाई को भुलाकर उसी युवक से विवाह कर लिया।
मंगेतर और मित्र की इस दोहरी गद्दारी से आहत योगेश ने अपने दर्द को व्हाट्सऐप स्टेटस के ज़रिए व्यक्त करना शुरू किया। लेकिन यह स्टेटस उस नवविवाहित जोड़े को इतना नागवार गुज़रा कि उन्होंने बदला लेने की ठान ली।
5 जुलाई की रात, लगभग 11:30 बजे, तीन युवकों ने मिलकर योगेश का अपहरण किया और उसे सावरगांव के तालाब किनारे ले जाकर बेरहमी से पीटा। मारपीट इतनी क्रूर थी कि उसका सीधा वीडियो कॉल उस लड़की को दिखाया गया, जिससे उसकी शादी होने वाली थी।
वर्तमान में योगेश को धाराशिव के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बावजूद अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे क्षेत्र में रोष व्याप्त है।
ये भी पढ़े: मानवता कलंकित! दंपती ने नवजात को तेज रफ्तार बस से बाहर फेंका, शिशु की मौत
इसी दिन नंदुरबार ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 16 वर्षीय एक किशोरी को चार युवकों ने जबरन ज़हर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, किशोरी तीन माह पूर्व राहुल दिलवरसिंह वसावे नामक युवक के साथ घर से भाग गई थी। लेकिन 9 जुलाई को राहुल ने उसे घर वापस छोड़ते हुए कहा, “अब हमारे बीच कोई संबंध नहीं रहेगा।”
उसी रात, लगभग 10 बजे, राहुल अपने तीन साथियों नकट्या वसावे, विनोद वसावे और मिथुन वसावे के साथ किशोरी के घर में घुसा और उसे जबरन ज़हरीली दवा पिला दी।परिजनों ने तत्काल किशोरी को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने पुलिस को अपने अंतिम बयान में चारों आरोपियों के नाम बताए। लेकिन 13 जुलाई को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।