CM फडणवीस ने किए श्री तुलजा भवानी देवी के दर्शन। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
धाराशिव: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज श्री क्षेत्र तुलजापुर में कुलस्वामिनी माता तुलजाभवानी देवी के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर कीर्ति किरण पुजारी ने श्रद्धालुओं का कावड़िये की माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर फडणवीस ने तुलजाभवानी मंदिर के जीर्णोद्धार और ऐतिहासिक स्तंभ कलाकृति का अनावरण किया गया।
मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ मित्रा के उपाध्यक्ष राणा जगजीतसिंह पाटिल, तुलजापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक, विभागीय आयुक्त दिलीप गावड़े, विशेष पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा, जिला कलेक्टर कीर्ति किरण पुजारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मैनाक घोष और पुलिस अधीक्षक संजय जाधव उपस्थित थे। फडणवीस ने मंदिर क्षेत्र में पुरातत्व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के छत्रपति शिवाजी महाराज प्रवेश द्वार का भी निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों से बातचीत की।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया कि सरकार ने तुलजापुर विकास योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और महत्वपूर्ण कार्यों के लिए तुरंत धन वितरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि योजना के तहत किए गए कार्यों से अगले दो वर्षों में तुलजापुर का कायाकल्प हो जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुलजा भवानी माता के दर्शन किए। इसके बाद मंदिर के प्रशासनिक भवन के सभागार में मुख्यमंत्री के समक्ष तुलजापुर विकास योजना प्रस्तुत की गई।
तुळजापूर, धारशिव येथील श्रीक्षेत्र तुळजाभवानी मंदिर येथे आज भेट दिली. याप्रसंगी महाराष्ट्राची कुलस्वामिनी आई तुळजाभवानीची भक्तिभावाने पूजा व आरती करून कृपाशीर्वाद प्राप्त केले. यावेळी महाराष्ट्राच्या भरभराटीची व सर्वांना सुख-समृद्धी मिळावी अशी प्रार्थना केली.@STBTTTOfficial… pic.twitter.com/X7ADOUlQaF — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 29, 2025
इस अवसर पर मित्रा उपाध्यक्ष तथा मंदिर संस्थान के ट्रस्टी विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल, विधायक अभिमन्यु पवार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकर परदेशी, विभागीय आयुक्त दिलीप गावड़े, छत्रपति संभाजीनगर के विशेष पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा, जिला कलेक्टर कीर्ति किरण पुजारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा मंदिर संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रस्तुतीकरण के दौरान जिला कलेक्टर पुजारी ने बताया कि विकास योजना को क्रियान्वित करने के लिए कुल 73 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना आवश्यक है और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में तुलजापुर विकास योजना के लिए 1866 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई। इस मामले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे योजना के काम में भी तेजी आएगी।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
तुलजापुर को विश्वस्तरीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने तथा स्थानीय नागरिकों की भागीदारी से सतत विकास प्राप्त करने के लिए तुलजापुर विकास योजना लागू की जाएगी। जिला कलेक्टर ने यह भी कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा कम होगी तथा श्री तुलजा भवानी देवी के दर्शन सुगमतापूर्वक एवं शीघ्र हो सकेंगे। इस योजना के क्रियान्वयन के माध्यम से विद्यमान अवसंरचना का गुणात्मक विकास कर नई अवसंरचना सुविधाएं सृजित करने का कार्य किया जाएगा।
इसमें मंदिर के इतिहास, संस्कृति, विरासत और आध्यात्मिक मूल्यों को संरक्षित किया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्मार्ट क्यू सिस्टम, ऑनलाइन दर्शन प्रणाली, श्रद्धालुओं की संख्या का नियमन, सड़कों का चौड़ीकरण, वैकल्पिक मार्गों का निर्माण, नई पार्किंग व्यवस्था, वाहन पार्किंग से मंदिर तक परिवहन सेवा, शौचालयों की संख्या में वृद्धि, कचरा पृथक्करण, ठोस अपशिष्ट और सीवेज प्रबंधन, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, विश्राम स्थल, श्रद्धालु सुविधा केंद्र का निर्माण, वाटर कूलर और आरामदायक शौचालय की सुविधा, निर्देश और मार्गदर्शन के लिए डिजिटल तरीकों (ऐप) का उपयोग जैसे कुछ सुधार इस योजना में शामिल किए गए हैं। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि योजना में मंदिर परिधि विस्तार, मंदिर शिखर संरक्षण, कुंड, तीर्थ सुधार एवं संरक्षण, अन्य मंदिर संरक्षण, विद्युतीकरण, वर्षा जल प्रबंधन, सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था, वातानुकूलन व्यवस्था आदि शामिल हैं।
जिला कलेक्टर ने कहा कि योजना में तुलजापुर हेरिटेज टूर विकसित करने का प्रस्ताव है। इसमें अष्टतीर्थ के दर्शन, मुख्य मंदिर के दर्शन, रामदरा झील की पहाड़ी पर छत्रपति शिवाजी महाराज को आशीर्वाद के रूप में भवानी तलवार देती श्री तुलजा भवानी देवी की भव्य 108 फुट ऊंची मूर्ति, शिव उद्यान, उद्यान में प्रकाश एवं ध्वनि शो, रामदरा झील में नौका विहार की सुविधा आदि शामिल हैं। मंदिर संस्थान के ट्रस्टी विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुसार योजना का काम दो साल के भीतर पूरा करने की योजना है और उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया।