प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रताप सरनाईक (सोर्स- नवभारत)
Mumbai News: मुंबई ठाणे की दही हांडी उत्सव को वैश्विक स्वरूप प्राप्त हो रहा है। इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी फोड़ने वाले गोविंदा मंडलों को करोड़ों के ईनाम बांटे जाएंगे। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के संस्कृति युवा प्रतिष्ठान ने इस साल विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाली गोविंदा टीम को 25 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
इस साल दही हांडी उत्सव के पहले होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्पेन के गोविंदा पिरामिड बनाकर तिरंगे को सलामी देंगे। संस्कृति युवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष व युवा सेना के कार्याध्यक्ष पूर्वेश सरनाईक ने बताया कि इस बार स्पेन से 111 खिलाड़ियों की टीम को आमंत्रित किया गया है।
मानवी पिरामिड बनाने में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले बार्सिलोना के विला फ्रांका के प्रतिनिधि टोनी एवं महिला गोविंदा एना के नेतृत्व में स्पेनिश केस्टलरर्स स्वतंत्रता दिवस पर ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पिरामिड बनाकर तिरंगे को सलामी देंगे। इसके साथ वे गेटवे ऑफ इंडिया, लालबाग के राजा, सिद्धिविनायक मंदिर सहित मुम्बई के अन्य प्रसिद्ध स्थानों पर मानवीय पिरामिड बनाएंगे। पूर्वेश ने कहा कि इससे हमारी संस्कृति व सभ्यता को बढ़ावा मिलेगा।
संस्कृति की विश्व रिकॉर्ड दही हांडी का आयोजन ठाणे के वर्तक नगर में किया गया है, जिसे दही हांडी उत्सव के पंढरी के नाम से जाना जाता है। यहां मुंबई व ठाणे की महिला गोविंदा टीम को भी विशेष सम्मान दिया जाएगा। इस साल बॉलीवुड की फिल्म शोले ने 50 साल पूरे होने पर संस्कृति दही हांडी उत्सव फिल्म ‘शोले’ की ‘स्वर्ण जयंती’ मनाएगा।
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे और स्व. आनंद दिघे ने दही हांडी उत्सव को बड़े उत्साह से मनाने की शुरुआत की थी। उनकी परंपरा को शिवसेना के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे साहब और हम शिवसैनिक आगे बढ़ा रहे हैं।
इस वर्ष प्रो गोविंदा सीज़न 3 भी बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रो गोविंदा का उद्देश्य गोविंदा के खेल को मिट्टी से मैट तक ले जाना और दुर्घटनाओं को रोकना है। राज्य सरकार ने हमारे गोविंदा को खेल का दर्जा देने के साथ डेढ़ लाख गोविंदा को मुफ्त बीमा सरंक्षण भी दिया है।
यह भी पढ़ें: बप्पा मोरिया जयघोष से गूंजा सिद्धिविनायक मंदिर, अंगारकी संकष्टी चतुर्थी पर दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
उल्लेखनीय है कि ठाणे के वर्तकनगर में संस्कृति युवा प्रतिष्ठान व प्रताप सरनाईक फाउंडेशन की ओर से हर साल मनाए जाने वाले दहीहांडी उत्सव में नए रिकॉर्ड बनते हैं। इस बार भी अब तक 350 गोविंदा मंडलों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यहां 5 से लेकर 9 लेयर (थर) बनाने वाले प्रत्येक गोविंदा टीम को लाखों रुपए के नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी जाती है।
रिपोर्ट- सूर्यप्रकाश मिश्र@नवभारत