आदित्य ठाकरे, डिप्टी सीएम शिंदे (photo credit; social media)
Aditya Thackeray News: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) पार्टी के विधायक आदित्य ठाकरे की बांद्रा पूर्व, बीकेसी स्थित सोफिटेल होटल में शनिवार की शाम हुई मुलाकात की खबर पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गई है। दावा किया गया कि आदित्य और सीएम फडणवीस सोफिटेल होटल में करीब साढे तीन घंटे रहे।
इस दौरान दोनों के बीच करीब एक घंटा गुप्त चर्चा हुई। लेकिन इन खबरों को सीएम फडणवीस ने कोरी अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है। तो वहीं सीएम से मुलाकात के बारे में मीडियाकर्मियों ने आदित्य से पूछा तो उन्होंने इस अफवाह को लेकर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कस दिया।
राज्य में महायुति सरकार के तीनों घटक दलों के बीच अंदरूनी कलह चरम पर पहुंच गई है। विधानमंडल के मानसून सत्र में भाजपा विधायकों ने शिंदे गुट के मंत्रियों को घेरने की कोशिश की तो वहीं दूसरी ओर, शिंदे गुट के विधायक और मंत्री मारपीट, पैसों के बैग जैसे कई विवादों के कारण चर्चा में आए। इससे विपक्ष को आक्रामक होने का मौका मिल गया था।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सदन में उद्धव ठाकरे को सत्ता में आने का ऑफर दिया था। इसके तुरंत बाद फडणवीस से अपनी कथित मुलाकात की चर्चा पर आदित्य अनौपचारिक चर्चा के दौरान कहा कि फडणवीस से मेरी मुलाकात की खबर के बारे में मैंने भी सुना है। लेकिन इसी के साथ उन्होंने उफ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उनका नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि जो चल रहा है उसे चलने दो। हमारी मीटिंग की खबर देखकर अब एक व्यक्ति गांव जाएगा।आदित्य का इशारा शिंदे के रूढ़ने की तरफ था। यूबीटी की ओर से बार-बार कहा जाता है कि जब शिंदे रूढ़ते हैं तो अपने गांव जाते या फिर वह तंत्र-मंत्र के लिए गांव जाते हैं।
यह भी पढ़ें – बंद कमरे में आदित्य और फडणवीस की सीक्रेट मीटिंग, सियासी भूचाल के मिले संकेत
आदित्य के तंज पर उपमुख्यमंत्री शिंदे की पार्टी के नेता और सातारा जिले के पालक मंत्री शंभूराज देसाई ने पलटवार किया है। देसाई ने कहा कि यूबीटी नेताओं की हालत मुगलों के घोड़ों जैसी हो गई है, उन्हें हर ओर हमारे शिंदे ही नजर आते हैं। इसके साथ-साथ देसाई ने आदित्य को ज्यादा न बोलने की नसीहत देते हुए कहा कि हमारे पास बोलने के लिए उनसे ज्यादा है। नितेश और नीलेश राणे हमेशा बहुत सी चीजों की जांच करने की मांग करते हैं और कहते हैं कि जांच से पता चल जाएगा कि किसके किससे कनेक्शन हैं। इसलिए आदित्य यदि बोलेंगे तो और ज्यादा फंस जाएंगे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई के सोफिटेल होटल में आदित्य ठाकरे के साथ मेरी कोई बात या मुलाकात नहीं हुई है। हम आमने-सामने भी नहीं आए। आदित्य ठाकरे और मैं अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए होटल गए थे।