मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (pic credit; social media)
CM Fadnavis Reaction on Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो भारत में आतंकवाद फैलाएगा, हमारी सेना उसके साथ इसी तरह का सलूक करेगी।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘ऑपरेशन महादेव’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मैं ऐसा मानता हूं कि भारतवासियों के लिए महत्वपूर्ण घटना है कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जो भी भारत के खिलाफ लड़ाई करेगा, आतंकवाद फैलाएगा, हमारी सेना इस प्रकार का सलूक करेगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने नागपुर की दिव्या देशमुख के वूमेन चेस वर्ल्ड कप की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से निश्चित तौर पर उनका सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली दिव्या देशमुख ने यह खिताब जीता है। उन्होंने दुनिया की शीर्ष महिला शतरंज खिलाड़ियों में शुमार कोनेरू हम्पी को हराया। विशेष यह है कि बहुत कम उम्र में दिव्या ने यह मुकाम हासिल किया।
यह भी पढ़ें- नागपुर की दिव्या बनी वर्ल्ड चेस चैंपियन, हम्पी को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नए भारत की परछाई देखने को मिल रही है, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया गया है, सारे टूर्नामेंट में चाहे नेशनल लेवल हों या इंटरनेशनल लेवल, हर जगह हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सोमवार को पहलगाम हमले के बाद एक बड़े आतंकवाद-विरोधी अभियान में कम से कम तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंट मूसा भी ढेर हो गया है। इस ऑपरेशन का कोड नेम ‘ऑपरेशन महादेव‘दिया गया है, जिसे भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ तीनों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है।
श्रीनगर में न्यू थीड के नजदीक मौजूद ‘महादेव पीक’ (महादेव चोटी) जबरवान रेंज का हिस्सा है। इस इलाके का सामरिक और आध्यात्मिक दोनों ही तरह से काफी महत्त्व है। शहर की इस चोटी को स्थानीय स्तर पर काफी पवित्र माना जाता है और साथ ही यह पॉपुलर ट्रेकिंग रूट भी है। यही नहीं, यह चोटी जबरवान माउंटेन रेंज की एक प्रमुख शिखर है और यहां से लिडवास और मुलनार दोनों दिखाई देता है, इसलिए इस ऑपरेशन का कोड नेम ‘महादेव’ दिया गया है।