ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी को दी बधाई
मुबंई: पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने देर रात एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. इसी क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी को बधाई दी। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की भी सरहाना की. उन्होंने कहा, भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई। हमने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया है। भारत अब किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा।
किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत
ANI में जारी बयान में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे पास इस हमले के दृश्य हैं, इसलिए अब कोई भी हवाई हमलों पर सवाल नहीं उठा सकता। मुझे लगता है कि यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है। भारत किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत उचित बदला लेगा।
#OperationSindoor | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई। हमने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया है। हमारे पास इस हमले के दृश्य हैं, इसलिए अब कोई भी हवाई हमलों पर सवाल नहीं उठा सकता। मुझे लगता है कि यह सभी भारतीयों के… pic.twitter.com/LPp5PlZOP7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक कर हमला कर दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस एयर स्ट्राइक में भारतीय सेना ने 90 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। शहीदों के परिवारों ने सेना की कार्रवाई का स्वागत किया और प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद दिया है।
विपक्ष ने भी की तारीफ
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरे महाराष्ट्र में जश्न का महौल है. नागरिकों ने इस जवाबी कार्रवाई का जोरदार स्वागत किया। तो वहीं विपक्ष के नेताओं ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने इसे आतंकवाद के खिलाफ एक सटीक और केंद्रित हमला बताया। तो वही एसपी के अध्यक्ष शरद पवार ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देने वाले सभी भारतीय सैनिकों को बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, हर भारतीय को भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है, जो सीने पर गोलियां खाकर भारत की संप्रभुता की रक्षा करती है। आज उसी भरोसे आतंकी हमले का बदला लिया गया है।