
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Crowd Chaos: छत्रपति संभाजीनगर शहर में आकाशवाणी चौक से त्रिमूर्ति चौराहे की ओर जाने वाली सड़क पर रविवार सुबह कपड़ों की दुकान के आगाज के दौरान अफरा-तफरी मच गई।
उद्घाटन के मौके पर घोषित आकर्षक छूट के चलते बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी के लिए टूट पड़ी व देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। सोशल मीडिया पर साड़ियों व ड्रेस पर भारी छूट के ऑफर तेजी से वायरल होने के बाद रविवार सुबह 11 बजे से ही दुकान के बाहर महिलाओं की भीड़ जुटने लगी।
उद्घाटन होते ही बड़ी संख्या में महिलाएं एक साथ दुकान के भीतर घुस गईं। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी व कुछ ही देर में चीख-पुकार मच गई। स्थिति यह थी कि दुकान के बाहर भीड़ इतनी थी कि त्रिमूर्ति चौक की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया।
स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थीं कि तीन महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं। पुलिस के अतिरिक्त बल बुलाने के बावजूद हालात सामान्य नहीं हो रहे थे। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने संबंधित दुकान बंद करने का निर्णय लिया।
अव्यवस्था देखकर कई महिलाओं ने कहा कि दुकान के उद्घाटन का व्यापक तौर पर प्रचार किए जाने से वह लालच में आ गई थीं।
यदि उन्हें पता रहता था कि यहां अराजक स्थिति बनने वाली है, तो वे कतई यहां नहीं आतीं।
घटना के बाद कई महिलाओं का दम घुटने से उनके फूट-फूटकर रोने की भी खबर है।
यह भी पढ़ें:-मुफ्त जांच के साथ टीकाकरण का संदेश, हर बच्चे तक टीकाकरण का लक्ष्य; मनपा का विशेष जनजागरूकता अभियान
कई महिलाओं ने कहा कि अब वे किसी के भी लोकलुभावन झांसे में नहीं आएंगी।
कइयों ने ईश्वर का धन्यवाद माना कि इस अफरा-तफरी भरे माहौल में उनकी जान बच गई।






