
चंद्रशेखर बावनकुले ने संजय राउत को कहा नरक का राउत
नागपुर: शिवसेना उद्धव ठाकरे के प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने अपने जेल संस्मरणों पर आधारित पुस्तक ‘नरक का स्वर्ग’ लिखी है। इसमें उन्होंने जुलाई 2022 में पत्रा जाल घोटाले मामले में अपनी गिरफ्तारी के मामले पर कई खुलासे किए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राऊत को अपनी पुस्तक का नाम बदलकर ‘नरक का राऊत’ रखना चाहिए।
संजय राऊत ने शिवसेना को किया खत्म
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि यह नैतिक दिवालियापन की कथा है। वे नागपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि संजय राऊत ने शिवसेना का पतन करने का काम किया है। उन्होंने पुस्तक अपने कपड़े बचाने के लिए लिखी है। वे पुस्तक का नाम बदलने के लिए राऊत को पत्र भी लिखेंगे। बावनकुले ने कहा कि भाजपा-सेना युति सर्वोत्तम थी। बाल ठाकरे ने युति को न्याय देने का काम किया था लेकिन संजय राऊत जैसे व्यक्ति ने शिवसेना को खत्म कर दिया। हिन्दुत्व विचारधारा से अलग कर कांग्रेस के दानव से उद्धव ठाकरे को जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि गोधरा प्रकरण में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को न्यायालय ने क्लीन चिट दी लेकिन संजय राऊत ने लिखा है कि उसने मध्यस्थता की जबकि न्यायालय ने उन्हें निर्दोष बरी किया। महाविकास आघाड़ी अब फूट रही है। इसलिए राऊत ने यह पुस्तक लाए हैं।
कोर्ट विरोधी कंटेंट की जांच हो
बावनकुले ने कहा कि 2014 से 2019 के काल में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम रहते हुए बड़े भाई की तरह उद्धव ठाकरे को सम्मान दिया। उन्होंने रिश्ता जोड़कर रखा था. सच यह है कि संजय राऊत मानसिक दिवालियापन का उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तक में लिखे गए न्यायालय विरोधी कंटेट की जांच होनी चाहिए। इसमें शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का नाम लेकर उन्हें बदनाम किया है। देश की न्याय व्यवस्था को बदनाम करने का काम किया गया है।
दिशाहीन हो गई कांग्रेस
एक सवाल के जवाब में बावनकुले ने चिदंबरम को कांग्रेस का बड़ा नेता बताया। साथ ही कहा कि किसी गांव का एक छोटा सा कार्यकर्ता भी अब कांग्रेस के साथ रहने को तैयार नहीं है। कांग्रेस अब दिशाहीन पार्टी हो गई है। राहुल गांधी का कोई विजन नहीं है। कांग्रेस का अब बंटाढार होने वाला है।
एक नये नागपुर के निर्माण की जरूरत
राजस्व मंत्री ने कहा कि नये नागपुर के निर्माण की जरूरत है। लोगों को सस्ते घर, सभी मूलभूत सुविधाएं व इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं मिलनी चाहिए। हमने एक अच्छा डेवलपमेंट प्लान तैयार किया है जिसके अंतर्गत एक नया नागपुर तैयार होगा। बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मदद व पुनर्वसन मंत्री व मुख्यमंत्री ने सर्वेक्षण का आदेश दिया है। किसानों को मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पांधन रास्ते का अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बंदोबस्त के पैसे देने होते थे लेकिन अब सीएम ने निर्णय लिया है कि खेत के लिए पांधन रास्तों को क्लियर करने के लिए लगने वाले पुलिस बंदोबस्त के पैसे नहीं लिए जाएंगे।






