गिरफ्तार चोर व बरामद सामान (फोटो नवभारत)
Bhandara Crime News: चोरी के कई मामलों में सक्रिय दो कुख्यात चोरों को भंडारा की स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने 29 सितंबर को गिरफ्तार किया। इनमें लाखनी निवासी आरोपी अनिल चुन्नीलाल बोरकर (38) और अक्षय दिनेश गुप्ता (24)शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों से 9 मामलों का खुलासा हुआ और 8,90,500 रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि अनिल बोरकर और अक्षय गुप्ता लाखनी की सोनार गली में चोरी किए गए माल को बेचने के लिए ले जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक सोनवाने ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस टीम को सोनार गलि में आरोपियों ने देखा, तो वे भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए उन्हें धर दबोचा।
पूछताछ में उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ। पुलिस ने उनके पास से सोने के 70.3 ग्राम के आभूषण, 20 हजार रुपये के चांदी के आभूषण और चैन, मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 56,000 रुपये नकदी, बनावटी नंबर प्लेट, पेचकस, टॉमी आदि कुल 8,90,500 रुपये का माल बरामद किया।
यह भी पढ़ें:- ‘मैंने आज तक किसी ठेकेदार से पैसा…’, गडकरी बोले- एथेनॉल से नाराज लॉबी ने चलाया आरोपों का खेल
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले तीन से चार महीनों में भंडारा, वारासिवनी (मध्य प्रदेश) और यवतमाल जिलों में चोरियां की हैं। इसके चलते लाखनी, साकोली, सिहोरा, यवतमाल और वारासिवनी में दर्ज कुल 9 मामले सुलझे है।
यह कारवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन और अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे के मार्गदर्शन में हुई। कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक नितीन चिंचोलकर, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक विवेक सोनवाने, हवलदार प्रदीप डाहारे, सतीश देशमुख, पुलिस सिपाही सचिन देशमुख, शुभम ठाकरे, नायक आशिष तिवाडे और सिपाही कौशिक गजभिये ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।