चंद्रपुर. चंद्रपुर, नागपुर व यवतमाल आदि तीन जिलों में दुपहीया चोरी करनेवाले शातीर दुपहीया चोर को गिरफ्तार करने में चंद्रपुर स्थानीय अपराध शाखा सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सात दोपहिया वाहन जब्त कर 2 लाख 80 हजार रुपए का कीमती सामान जब्त किया है. प्रदीप संजय शेरकुरे 28 गिरफ्तार आरोपी का नाम है वह पारधीगुड़ा धोपाटाला है.
16 अक्टूबर को स्थानीय अपराध शाखा एक अपराध की जांच कर रही थी तब उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति कम कीमत पर वाहन बेचने के लिए बस स्टैंड पर ग्राहकों की तलाश कर रहा है. हालांकि, उसके पास उस गाड़ी का कागजात नहीं थे. इसी बीच पुलिस ने संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी प्रदीप शेरकुरे ने वरोरा पुलिस स्टेशन के सरहद से एक गाड़ी चोरी की है. पुलिस ने एमएच 34 बीसी 5968 दुपहिया वाहन जब्त कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी से सक्ति से पूछताछ की तो उसने चंद्रपुर जिले के वरोरा, गड़चांदुर, नागपुर, यवतमाल जैसे विभिन्न स्थानों से बाइक और एलईडी टीवी चोरी करने की बात को कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 80 हजार कीमत की सात बाइक और एक टीवी जब्त किया है. आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए वरोरा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार, पुलिस उपनिरीक्षक अतुल कावले, पुलिसकर्मी अतुल डांगे, जमीर पठान, नितेश महात्मे, प्रसाद धुलगले, दिनेश अराडे और रुषभ बारसिंगे ने की.