
ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (सोर्स: सोशल मीडिया)
Tadoba Tiger Reserve Fake Aadhaar Card Scam: चंद्रपुर के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने फर्जी आधार कार्ड और स्थानीय कोटा का दुरुपयोग कर पर्यटन ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया। दुर्गापुर पुलिस में शिकायत दर्ज कर एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ताडोबा प्रशासन और वन विभाग की जांच में सामने आया कि 19 दिसंबर 2025 को पांच अलग-अलग आईडी से कुल सात क्यूजर सफारी बुक की गई थी। क्रिसमस छुट्टियों के दौरान 25 दिसंबर को मोहर्ली (कोर) गेट पर दस्तावेजों की जांच में 23 पर्यटकों में से नौ के आधार कार्ड में फोटो और जानकारी में अंतर पाया गया। 10 पर्यटक पहचान पत्र दिखाने से भी इनकार कर चुके थे।
जांच में यह भी सामने आया कि कोलारा गेट क्षेत्र में कुछ एजेंट पर्यटकों से अतिरिक्त पैसे लेकर सफारी दिलाने का लालच दे रहे थे। स्थानीय कोटा पर बुकिंग कर अंतिम समय में उसे रद्द करना और अपने पर्यटकों को प्रवेश दिलाना रैकेट का हिस्सा था। इस गंभीर मामले को देखते हुए ताडोबा प्रशासन ने दुर्गापुर पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। वन विभाग का मानना है कि इस कार्रवाई से सफारी व्यवस्था में चल रहे फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी और पर्यटकों की सुरक्षा व भरोसा सुनिश्चित होगा।
यह भी पढ़ें:- 2026 की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ, नए साल की पहली सुबह मुंबई में हुई झमाझम बारिश
नए साल के अवसर पर ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक सफारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। इससे टाइगर रिजर्व के गेटों पर सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई। वन विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पर्यटकों की दस्तावेजी जांच और प्रवेश व्यवस्था को सख्त कर दिया है।






