हितग्राही को चेक सौंपते बैंक कर्मी (फोटो नवभारत)
Chandrapur Insurance Claim News: चंद्रपुर में बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत मृतक किसान होनाजी जानबा चौधरी के परिवार को 2 लाख रुपये का बीमा लाभ प्रदान कर एक बड़ी राहत दी है। होनाजी चौधरी ने अपनी पत्नी और बच्चों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए प्रति वर्ष मात्र 436 रुपये का प्रीमियम भरकर यह पॉलिसी ली थी।
एक महीने पहले अचानक हुई होनाजी की मृत्यु से उनका परिवार आर्थिक संकट में घिर गया था, क्योंकि वह घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। इस दुखद समय में, बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने आगे बढ़कर परिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। बैंक अधिकारी अनिकेत सातपुते और शाखा प्रबंधक स्नेहल मोरे ने तुरंत जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने में सरिता चौधरी (होनाजी की पत्नी) की मदद की।
सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद, बैंक ऑफ इंडिया की वढोली शाखा ने तत्परता दिखाते हुए गुरुवार, 4 सितंबर को सरिता चौधरी को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा। यह राशि परिवार के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगी, क्योंकि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता की जरूरत थी।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में आरक्षण रोटेशन पर कानूनी बखेड़ा, HC ने चुनाव आयोग भेजा नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब
इस मौके पर बैंक प्रबंधक स्नेहल मोरे ने सभी से अपील की कि वे अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाएं। यह घटना दर्शाती है कि सरकारी योजनाएं किस तरह से छोटे किसानों और गरीब परिवारों के लिए संकट के समय में एक मजबूत ढाल बन सकती हैं, जो उन्हें आर्थिक अस्थिरता से बचाती हैं।