10वीं-12वीं के प्रमाणपत्र अब ऑनलाइन मिलेंगे (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Maharashtra Board Online Certificate: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए डुप्लीकेट मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है। इस डिजिटल व्यवस्था के शुरू होने से छात्रों और पालकों को अब नागपुर बोर्ड कार्यालय के चक्कर लगाने, शालाओं से सिफारिश लेने और हस्ताक्षर/स्टांप की औपचारिकताओं से राहत मिलेगी।
नए सिस्टम के माध्यम से आवेदन से लेकर प्रमाणपत्र प्राप्त होने तक की प्रक्रिया घर बैठे पूरी की जा सकती है। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी तथा दस्तावेज़ संबंधी कार्य और अधिक पारदर्शी और तेज़ हो जाएंगे।
पहले विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों के लिए अलग-अलग शुल्क देना पड़ता था। नई व्यवस्था में सभी सेवाओं के लिए समान शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसका भुगतान केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। अब किसी भी फिजिकल दस्तावेज़, शाला की सिफारिश पत्र, हस्ताक्षर या स्टांप की आवश्यकता नहीं होगी। छात्रों को कॉलेज प्रवेश, नौकरी, शिक्षा ऋण या विदेश में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज़ संबंधित कार्य पहले काफी समय लेने वाले होते थे, लेकिन अब प्रक्रिया सरल और सुचारू हो गई है।
ये भी पढ़े: नासिक में जल्द होगा भव्य ‘नासिक फेस्टिवल’, टूरिज्म व रोजगार को मिलेगा बड़ा बूस्टर
नई सुविधा से किसी भी बोर्ड कार्यालय में प्रत्यक्ष संपर्क की आवश्यकता नहीं होगी। सभी प्रक्रियाएं -दस्तावेज़ अपलोड, शुल्क भुगतान, आवेदन स्थिति जांच -पूरी तरह ऑनलाइन होगी। साथ ही बोर्ड के अनुसार डेटा सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है।