मनपा की प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्तियों की बौछार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola Voter List Update: अकोला महानगरपालिका चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा 20 नवंबर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मुख्य सभागृह में प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी। इस पर 3 दिसंबर तक कुल 1,475 आपत्तियां और सुझाव नागरिकों से प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी चुनाव विभाग प्रमुख अनिल बिडवे ने दी।
प्राप्त आपत्तियों की जांच एवं सत्यापन के लिए प्रत्यक्ष मतदाताओं से मुलाकात और स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए 20 प्रभागों में 20 जांच टीमें नियुक्त की गई हैं, जिनमें एक पर्यवेक्षक, एक स्वच्छता निरीक्षक, एक कनिष्ठ अभियंता और एक कर वसूली लिपिक शामिल हैं।
हाल ही में नगर परिषदों के चुनाव सम्पन्न हुए हैं और अब नागरिकों का ध्यान मनपा चुनावों पर केंद्रित है। जिला परिषद व मनपा चुनावों में कौन सा पहले होगा, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रशासन दोनों के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।पिछले साढ़े तीन वर्षों से मनपा में प्रशासक राज है।
पार्षद न होने से नागरिकों की कई समस्याएं लंबित हैं। प्रत्येक कार्य के लिए लोगों को स्वयं मनपा कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है, जहां कार्य सहजता से नहीं हो पाते।
ये भी पढ़े: अकोला जिले में झड़ रहे तुअर के फूल, बढ़ता-घटता तापमान बना कारण, प्राकृतिक संकटों से किसान परेशान
इसी कारण नागरिकों और इच्छुक उम्मीदवारों की अपेक्षा है कि चुनाव जल्द हों, ताकि जनप्रतिनिधि चुने जाएं और स्थानीय समस्याओं का समाधान समय पर हो सके। उम्मीदवार भी अपनी तैयारियों को अब तेजी देते हुए नागरिक संपर्क बढ़ा रहे हैं।